Mp Politics : नरोत्तम ने कांग्रेस के कार्यकाल पर उठाए सवाल, महिलाओं पर बाेले गये आपत्तिजनक शब्दों का किया जिक्र

Mp Politics : भोपाल। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (narottam mishra) ने पीसीसी चीफ कमलनाथ (kamalnath) पर निशाना साधते हुए कहा है कि कमलनाथ ने अपने 15 महीने की सरकार (Government) में मंदिर (tample) के पुजारियों के लिए कुछ भी नहीं किया है अगर वह ऐसा कुछ भी किए हो तो (counting) गिनाए।
आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पार्टी और कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा है इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आचार्य कृष्णम के एक बयान को लेकर भाजपा नेताओं द्वारा भी कांग्रेस के चरित्र को लेकर सवाल उठाया जा रहा है।
हिंदू दिखावे का आरोप
बता दें कि आचार्य प्रमोद कृष्णन ने छिंदवाड़ा में पंडित धीरेंद्र शास्त्री के स्वागत के मौके पर पीसीसी चीफ कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ द्वारा उतारी गई उनकी आरती को लेकर कहा था कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को ऐसा करना शोभा नहीं देता है जिसके बाद भाजपा नेताओं ने प्रमोद कृष्णम के बयान को हथियार के तौर पर इस्तेमाल करना शुरू कर दिया और चुनावी समय में हिंदू दिखावे का आरोप लगाते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है।
इसी कड़ी में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेसी नेताओं के द्वारा किए जा रहे हैं चुनावी वादे पर तंज कसते हुए कहा है कि मंदिर के पुजारियों के हित में कांग्रेस के द्वारा किए गए कार्यों को कमलनाथ को गिनाना चाहिए। कांग्रेसी नेताओं द्वारा महिलाओं के लिए पूर्व में बोले गये आपत्तिजनक शब्दों का जिक्र करते हुए नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसते हुए कहा है कि ऐसे लोग अब ज्ञान दे रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS