Mp Politics : ओवैसी ने कमलनाथ पर कसा तंज, कहा - मोहब्बत की दुकान में नफरत की तस्करी

कांग्रेस के मध्य प्रदेश के “दिग्गज” नेता साफ़ साफ़ वही कह रहे हैं जो मोहन भागवत कहते हैं: की भारत हिंदू राष्ट्र है। भारत सिर्फ़ एक समुदाय का देश नहीं है। भारत कभी हिंदू राष्ट्रा ना था, ना है और ना कभी होगा इंशा’अल्लाह। “मोहब्बत की दुकान” में नफ़रत की तस्करी हो रही है।दूसरों पर…
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) August 8, 2023
Mp Politics : भोपाल। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (Aimim) के मुखिलया असदुद्दीन ओवैसी (Owaisi) ने कांग्रेस पाटी (congress) और कांग्रेसी नेता (leader) पर निशाना साधते हुए तंज कसा है। ऐसे में कांग्रेस के पास कोई चारा नहीं है कि वह ओवैसी के बयान पर स्पष्ट सफाई दे सके। कांग्रेसी नेता कमलाथ (kamlnath) पर तंज कसते हुए ओवैसी पूरी कांग्रेस पर सवाल खड़ा कर दिया है।
मध्यप्रदेश पीसीसी चीफ कमलनाथ द्वारा उनके गढ़ में बागेश्वर धाम के पंडित धीरेन्द्र शास्त्री द्वारा रामकथा कराये जाने से ओवैसी की तकलीफ सामने आ गई। खुद को पक्का मुस्लमान कहने वाले ओवैसी हिन्दू राम कथा पर जले भुने नजर आ रहे हैं। इसी भड़ास को निकालते हुए ओवैसी ने कमलनाथ को आडे हाथों लिया है।
ट्वीट किया जारी
ओवैसी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि कांग्रेस के मध्य प्रदेश के “दिग्गज” नेता साफ़ साफ़ वही कह रहे हैं जो मोहन भागवत कहते हैं: की भारत हिंदू राष्ट्र है। भारत सिर्फ़ एक समुदाय का देश नहीं है। भारत कभी हिंदू राष्ट्रा ना था, ना है और ना कभी होगा इंशा’अल्लाह। “मोहब्बत की दुकान” में नफ़रत की तस्करी हो रही है। दूसरों पर B-Team का ठप्पा लगाने का अधिकार इन्हें कहाँ से मिला? कल के दिन अगर भाजपा हार भी जाये, तो इस नफ़रत में क्या कोई कमी आएगी?
ओवैसी के इस ट्वीट से यह भी जाहिर हो रहा है कि एक हिन्दू कांग्रेसी नेता ने रामकथा का आयोजन करा लिया तो क्या वह पूरे मुस्लिम समुदाय का बैरी हो गया है। ओवैसी को राम कथा में नफरत कहां नजर आ रही है यह बात कमलनाथ को ओवैसी से स्पष्ट तरीके से भी पूछना चाहिए। ओवैसी ने इस बात पर जोर दिया है कि भारत कभी हिंदू राष्ट्रा ना था, ना है और ना कभी होगा इंशा’अल्लाह। ओवैसी से पहले प्रमोद कृष्णम भी कमलनाथ पर तंज कस चुके हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS