MP POLITICS : पटवारी ने किया तोमर के बयान पर पलटवार , लिखा भाजपा ने बनाई "अलोकतांत्रिक सरकार"

MP POLITICS : पटवारी ने किया तोमर के बयान पर पलटवार , लिखा भाजपा ने बनाई  अलोकतांत्रिक सरकार
X
दोनों पार्टियों के नेताओं के लगातार प्रदेश में दौर जारी हैं । इसी क्रम में अब केंद्रीय मंत्री और मध्य प्रदेश भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर आजकल ग्वालियर के दौरे पर है । जहां उन्होने बयान दिया था ।

ग्वालियर । मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं । इस को लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों ने जोर शोर से तैयारी शुरू कर दी हैं । इसी के चलते दोनों पार्टियों के नेताओं के लगातार प्रदेश में दौर जारी हैं । इसी क्रम में अब केंद्रीय मंत्री और मध्य प्रदेश भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर आजकल ग्वालियर के दौरे पर है ।

तोमर बोले थे कांग्रेस ने कुछ नहीं किया

जहां उन्होने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा था कि भाजपा तो हमेशा से ही जनता के पास जाकर संकल्प पत्र तैयार करती आई है । भाजपा जो कहती है वह करती है और कांग्रेस का कल्चर है जो कहना वह कभी नहीं करना । इंदिरा गांधी ने गरीबी हटाओ का नारा दिया राजीव गांधी बोले नौकरी देंगे लेकिन कांग्रेस ने कुछ नहीं किया ।

जीतू पटवारी ने किया पलटवार

अब उनके इस बयान पर कांग्रेस नेता जीतू पटवारी का बयान भी सामने आया है । पटवारी ने ट्विटर पर ट्विट कर लिखा है कि माफ कीजिए

@nstomar जी!

आपसे तार्किक और स्पष्ट असहमति है! पिछले संकल्प पत्र में @BJP4MP ने पारदर्शी और ईमानदार शासन व्यवस्था का वादा किया था! लेकिन, खरीद-फरोख्त कर, लोकतंत्र की हत्या कर, संवैधानिक व्यवस्था की अवमानना कर, जनता द्वारा चुनी हुई सरकार को गिराकर, जनहित के निर्णय का विरोध कर, एक "अलोकतांत्रिक सरकार" बना ली!

फिर कैसे जनता, @BJP4India के किसी भी, संकल्प का विश्वास कर सकती है?

Tags

Next Story