MP Politics : पीसीसी चीफ ने मांगा शिवराज सरकार से हिसाब , बोले 50% कमीशन राज चलाने वाली भाजपा जनता को दे हिसाब

MP Politics : पीसीसी चीफ ने मांगा शिवराज सरकार से हिसाब , बोले 50% कमीशन राज चलाने वाली भाजपा जनता को दे हिसाब
X
पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने बीजेपी सरकार से सवाल पूछें है और कहा है कि झूठे कामों का हिसाब देने के बजाय असली करतूतों का हिसाब दे शिवराज सरकार ।

भोपाल । मध्य प्रदेश में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं । जिसको लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों ही प्रमुख दलों के नेता एक दूसरे पर हमलावर हैं । जहां कांग्रेस के द्वारा भाजपा के 18 साल के शासन पर सवाल उठाया जा रहा है तो दूसरी तरफ भाजपा कमलनाथ की 15 महीने की सरकार को निष्क्रिय बताकर कांग्रेस पर हमलावर है ।

इसी घटनाक्रम को चालू रखते हुए एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने बीजेपी सरकार से सवाल पूछें है और कहा है कि झूठे कामों का हिसाब देने के बजाय असली करतूतों का हिसाब दे शिवराज सरकार ।

क्या किया ट्विट

पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने ट्विट किया है कि सुना है, आज भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश में किए गए कामों का हिसाब देने वाली है। लेकिन जनता चाहती है कि झूठे कामों का हिसाब देने के बजाय असली करतूतों का हिसाब दिया जाए।

50% कमीशन राज चलाने वाली भाजपा अपने हिसाब पत्र में जनता को बताए:

1.इन्वेस्टर सम्मिट का हिसाब।

2. 33 लाख करोड़ की निवेश घोषणाओं का हिसाब।

3. महिला अपराध में नंबर 1 रहने का हिसाब।

4. बाल अपराध में नंबर 1 होने का हिसाब, बुजुर्ग अपराध में नंबर 2 होने का हिसाब।

5. आदिवासी अत्याचार में नंबर 1 होने का हिसाब, दलित अत्याचार का हिसाब।

6. साढ़े तीन लाख करोड़ के कर्ज का हिसाब।

7. घोटालों का हिसाब।

8. 50% कमीशन का हिसाब

9. 25000 घोषणाओं का हिसाब।

10. बेरोजगारी का हिसाब।

11. महंगाई का हिसाब।

12. किसान के कर्जदार होने का हिसाब।

13. ओबीसी के साथ अन्याय का हिसाब।

14. गरीबों को अनाज न मिलने का हिसाब।

15. बदहाल शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था का हिसाब।

Tags

Next Story