MP Politics : पीसीसी चीफ का सीएम शिवराज को बड़ा ऑफर , लेकिन रखी यह शर्त

MP Politics : पीसीसी चीफ का सीएम शिवराज को बड़ा ऑफर , लेकिन रखी यह शर्त
X
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से पूछा गया कि क्या आप पूरी बीजेपी को ही कांग्रेस में ले लेंगे तो उन्होंने कहा कि मैं तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी ऑफर देता हूं कि वह भी आए और कांग्रेस को ज्वाइन करें

भाजपा । मध्य प्रदेश में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने है । इस को लेकर दोनों ही पार्टियों में कमर कसली है । इसी क्रम में दोनों ही पार्टियों में नेताओं का आदान-प्रदान दी जारी है । जिसमें मुख्य रूप से भाजपा के नेता लगातार कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं । रविवार को भी यह सिलसिला जारी रहा है ।

शिवराज सिंह चौहान को भी कांग्रेस मे आने का ऑफर

लेकिन जब इस सिलसिले पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से पूछा गया कि क्या आप पूरी बीजेपी को ही कांग्रेस में ले लेंगे तो उन्होंने कहा कि मैं तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी ऑफर देता हूं कि वह भी आए और कांग्रेस को ज्वाइन करें । लेकिन इसमें भी एक शर्त है कि हमारे स्थानीय संगठन की मुख्यमंत्री के जॉइनिंग में सहमति होनी चाहिए ।

भाजपा के कई नेता कांग्रेस में शामिल हुए

आपको बता दे की आज ही भाजपा के कई नेता कांग्रेस में शामिल हुए हैं । जिसमें भाजपा को सबसे बड़ा झटका दतिया में लगा है । जहां पर भाजपा के दिग्गज नेता रहे अवधेश नायक ने भाजपा छोड़ दी है और कांग्रेस को भोपाल में पीसीसी चीफ की उपस्थिति में ज्वाइन कर लिया है । इसके साथ ही भाजपा से निष्कासित चल रहे किसान मोर्चा के अध्यक्ष राजकुमार धनौरा ने भी कांग्रेस का हाथ थाम लिया है ।

Tags

Next Story