MP Politics : पिछोर विधायक के वायरल वीडियो पर राजनीति गर्म , भाजपा ने लगाया महिला अपमान का आरोंप

MP Politics : पिछोर विधायक के वायरल वीडियो पर राजनीति गर्म , भाजपा ने लगाया महिला अपमान का आरोंप
X
भाजपा प्रवक्ता शिवम शुक्ला ने अपनी सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर कांग्रेस विधायक का वायरल वीडियो शेयर कर कांग्रेस पर बड़ा निशाना साधा है और कहा है कि महिलाओं को अपशब्द बोलना और इस भाषा का प्रयोग करना कांग्रेस की निकृष्ट मानसिकता को प्रदर्शित करता है।

भोपाल । मध्य प्रदेश ( mp news ) में इस वर्ष विधानसभा चुनाव ( MP ELECTION) होने है । इसको लेकर कांग्रेस ( MP CONGRESS ) और भाजपा ( MP BJP ) दोनों ही एक दूसरे पर हमलावर चल रही है । एक तरफ जहां कांग्रेस के द्वारा लगातार भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार को सामने लाया जा रहा है तो भाजपा के द्वारा भूतकाल में रही कांग्रेस की सरकारों की विफलताओं को गिनाया जा रहा है ।

इसी क्रम में अब भाजपा प्रवक्ता शिवम शुक्ला ( shivam shukla ) ने अपनी सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर कांग्रेस विधायक का वायरल वीडियो शेयर कर कांग्रेस पर बड़ा निशाना साधा है और कहा है कि महिलाओं को अपशब्द बोलना और इस भाषा का प्रयोग करना कांग्रेस की निकृष्ट मानसिकता को प्रदर्शित करता है।



दरअसल कांग्रेस के पिछोर विधायक ( pichore assembly ) के पी सिंह ( kp singh ) का एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह कुछ अपशब्द कह रहे है । यह विडियों सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है । जिसके बाद अब इसपर राजनीति गर्म हो गई है और इस वीडियो को भाजपा प्रवक्ता शिवम शुक्ला ने अपनी सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर शेयर किया है औऱ लिखा है कि पिछोर कांग्रेस विधायक के पी सिंह महिलाओं को अपशब्द बोल रहे हैं सार्वजनिक रूप से इस तरह कि भाषा का प्रयोग करना कांग्रेस की निकृष्ट मानसिकता को प्रदर्शित कर रहा है। कांग्रेस नेताओं की यही सोच भँवरी देवी, सरला मिश्रा, बॉबी मर्डर केस और तंदूर कांड जैसे प्रकरणों में परिभूत होती है।

Tags

Next Story