MP Politics : राहुल गांधी झूठ की दुकान के मैनेजर, कमलनाथ झूठ के सेल्समैन: शिवराज

भोपाल। राहुल गांधी बात मोहब्बत की करते हैं, लेकिन असलियत में वो झूठ की दुकान चला रहे हैं, मप्र आकर भी वो सिर्फ झूठ ही बोलते हैं। शहडोल के ब्यौहारी में महिला अपराध और आदिवासियों को लेकर वे सिर्फ झूठ बोलकर बोले। राहुल बाबा छत्तीसगढ़ और राजस्थान की सरकारों द्वारा किए जा रहे काले कारनामों को मप्र में गिना रहे हैं, क्योंकि मप्र में भाजपा की सरकार में 20 साल में जनकल्याण और विकास के जो कार्य हुए हैं उसमें हर वर्ग खुशहाल है।
राहुल मप्र को बांटने आए थे
चौहान ने कहा कि राहुल गांधी ने 2018 के चुनाव के समय मप्र आकर किसानों की कर्जमाफी का वादा किया था, और कहा कहा था यदि 10 दिन में कर्जमाफ नहीं हुआ तो मुख्यमंत्री बदल दूंगा, लेकिन सच्चाई इसके उलट है न तो कांग्रेस की सरकार कर्जा माफ कर सकी और न ही मुख्यमंत्री बदल सकी। इसलिए मप्र की जनता ने सवा साल में ही कांग्रेस की सरकार बदल दी। मुख्यमंत्री ने कहा बैगा, भारिया और सहरिया बहनों को आहार अनुदान के तहत मिलने वाले 1000 रुपए बंद करने वाले आज किस मुंह से महिलाओं के विकास की बात कर रहे हैं। राहुल बाबा जवाब दें आखिर क्यों आदिवासी बहनों के हक छीना, क्यों 4000 रुपए बेरोजगारी भत्ते का युवाओं से झूठा वादा किया? राहुल गांधी जी आपने और कांग्रेस ने मध्यप्रदेश को बस छलने और ठगने का काम किया है, आप वोट नहीं मध्यप्रदेश की जनता से माफी मांगिए।
कमलनाथ झूठ के सेल्समैन
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा देश को बांटा है, राहुल गांधी भी मध्यप्रदेश को बांटने के लिए आए थे। उन्होंने कहा आगे कहा कि राहुल बाबा झूठ की दुकान के मैनेजर हैं और कमलनाथ झूठ के सेल्समैन, दोनों मिलकर मध्यप्रदेश में झूठ बेच रहे हैं। राहुल बाबा मध्यप्रदेश की जनता से कमलनाथ की करप्शन, कमीशन और क्राइम वाली 15 माह की सरकार के लिए माफी मांगे।
कांग्रेस जनजाति वर्ग को वोट बैंक की तरह इस्तेमाल करती है
जनजातीय समाज को कांग्रेस पार्टी वोट बैंक की तरह इस्तेमाल करती है। कांग्रेस की नीति ही अंग्रेजों की तरह फूट डालो और शासन करो की रही है। मेरी राहुल गांधी को सलाह है की वह प्राथमिक रूप से आदिवासी संस्कृति को देख व समझ लेते तो शब्दों का भ्रम नहीं फैलाते। यह बात राज्यसभा सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी ने मंगलवार को इंदौर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कही।राज्यसभा सांसद डॉ. सोलंकी ने कहा कि राहुल गांधी शब्दों का भ्रम फैलाकर जनजाति समुदाय को बांट रहे हैं। कांग्रेस पार्टी और उनके नेता 60 सालों तक अपनी झूठी योजनाएं गिनाकर जनता में भ्रम फैलाते रहे हैं। अब हमारे जनजाति भाई-बहन कांग्रेस की झूठी घोषणाओं से भ्रमित होने वाले नहीं हैं। कांग्रेस की सरकार ने जनजाति समुदाय का शोषण किया, जो हमारे जनजाति भाई-बहनों को समझ में आ चुका है।
मप्र की जनता 17 नवंबर को दिल्ली और पंजाब जैसा करेगी बड़ा परिवर्तन : मान
भोपाल। मप्र की जनता अबकी बार बदलाव के लिए तैयार है और 17 नवंबर को दिल्ली और पंजाब जैसा आम आदमी पार्टी मप्र में भी बड़ा बदलाव करेगी। यह बात रीवा में पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार भगवंत मान ने आप प्रत्याशी दीपक पटेल के समर्थन में चुनावी रोड शो में कही। उन्होंने कहा मप्र की जनता बदलाव चाहती है। बदलाव तो जनता ने वर्ष 2018 में भी किया था, लेकिन कांग्रेस के विधायकों को तोड़कर भाजपा में शामिल कर लिया और सरकार बना ली। उन्होंने कहा दिल्ली में आप पार्टी की सरकार लोगों को मुफ्त बिजली, पानी, मुफ्त इलाज और बेहतर शिक्षा दे रही है। मप्र में भी लोगों को बेहतर इलाज, अच्छी शिक्षा देंगे।रोड शो रीवा के कॉलेज चौराहे से शिल्पी प्लाजा तक निकाला गया। रोड शो में लोगों ने फूल बरसाकर पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार भगवंत मान और प्रत्याशी दीपक पटेल का स्वागत किया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS