MP Politics : राज्यसभा सांसद ने आकड़ो के साथ दिया अमित शाह के दावों का जबाब , बताएं यह आकड़े

भोपाल । मध्य प्रदेश में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं । जिसको लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों ही प्रमुख दलों के नेता एक दूसरे पर हमलावर हैं । जहां कांग्रेस के द्वारा भाजपा के 18 साल के शासन पर सवाल उठाया जा रहा है तो दूसरी तरफ भाजपा कमलनाथ की 15 महीने की सरकार को निष्क्रिय बताकर कांग्रेस पर हमलावर है ।
इसी घटनाक्रम को चालू रखते हुए राज्यसभा सांसद और पूर्व कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने गृहमंत्री शाह के मध्य प्रदेश के ग्वालियर मे मध्य प्रदेश सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश करते हुए किए गए दावों पर पलटवार किया है । राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने ट्विट कर कहा कि मध्य प्रदेश देश में चौथा सबसे गरीब और गरीबी में सबसे ज्यादा योगदान देने वाला राज्य है।
Amit Shah on Madhya Pradesh :
— Kapil Sibal (@KapilSibal) August 21, 2023
Foundation laid for a developed ‘atma nirbhar’ state
UNDP report (India) :
1) 4th poorest
2) largest contributor of poverty (28.3%)
4) Below national average : literacy, infrastructure, gender gap..
‘atma nirbhar’ ?
Vyapam !
Corruption !
कपिल सिब्बल के द्वारा अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से पोस्ट कर लिखा गया है कि गृह मंत्री अमित शाह ने मध्यप्रदेश में कहा हमारे द्वारा मध्य प्रदेश को विकसित आत्मनिर्भर राज्य बनाया गया है । लेकिन यूएनडीपी की रिपोर्ट के अनुसार मध्यप्रदेश वर्तमान में देश का सबसे गरीब राज्यों में चौथा स्थान रखता है और देश की गरीबी में सबसे ज्यादा 28.3% योगदान देने वाला राज्य भी है । इसके साथ ही मध्य प्रदेश में साक्षरता बुनियादी ढांचा लैंगिक अंतर के मामले तक राष्ट्रीय औसत से भी काम है क्या यह आत्मनिर्भर है , व्यापम और भ्रष्टाचार ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS