MP Politics: MP चुनाव से पहले देवास जिला पंचायत अध्यक्ष की बढ़ सकती है मुश्किलें, सज्जन सिंह वर्मा ने मांगे सबूत

सोनकच्छ : मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। इस को लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों एक दूसरे पर निशाना लगाने का कोई मौका नहीं छूट रही है और दोनों पक्षों द्वारा सामने वाले पक्ष भी गुटबाजी पर भी कई निशाने लगाए जा रहे हैं । अब जो ताजा मामला है वह मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री और देवास के सोनकच्छ से कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा से जुड़ा है ।जिनका एक ऑडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हुआ था । जिसमें सोनकच्छ विधायक सज्जन सिंह वर्मा के द्वारा कांग्रेस के ही नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के खिलाफ शब्दों का इस्तेमाल करते सुनाई दे रहे हैं।
पुख्ता सबूत दें नहीं तो मानहानि का मुकदमा करूंगा
अब इस मामले को लेकर कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने कहा है कि मामले की जांच होना चाहिए, सच्चाई सबके सामने आना चाहिए। साथ ही कहा है कि 24 घंटे में आरोप साबित करें, पुख्ता सबूत दें नहीं तो मानहानि का मुकदमा करूंगा। आयकर विभाग और लोकायुक्त को भी पत्र लिखूंगा।
वर्मा पर पार्टी फंड से 50 लाख रुपए की गमन करने का आरोप लगाया था
यह मामला इसलिए सामने आया है की देव जिला पंचायत अध्यक्ष लीलाबाई अटरिया ने अपने पति के साथ 14 जुलाई को भाजपा अचानक से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के नेतृत्व में ज्वाइन कर ली थी। फिर उन्होंने 15 जुलाई को देवास में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उन्होंने यह पति के साथ भाग लिया । इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रति भेरूलाल अटरिया ने पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा पर पार्टी फंड से 50 लख रुपए की गमन करने का आरोप लगाया था और इसके साथ ही कहा था कि सज्जन वर्मा हमें सुनकर क्षेत्र में जाने नहीं देते हैं। उन्होंने मेरे बेटे को भी जान से मारने की धमकी दी है ।
इस कांफ्रेंस के अगले दिन आज रविवार सुबह को एक बार फिर इस मामले में तूल पकड़ लिया है। जब सोशल मीडिया पर पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा का भाजपा ज्वाइन करने वाले भेरूलाल अटरिया और उनके बेटे के साथ एक ऑडियो वायरल हो रहा है।
जिसमें पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा खुद को ईमानदार बता रहे हैं और कह रहे हैं कि तुम क्षेत्र में भ्रम मत फैलाओ। इसके साथ ही उन्होंने इस ऑडियो में भेरूलाल के बेटे को जान से आने की धमकी भी दी है । साथ ही उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के लिए अप शब्दों का प्रयोग भी किया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS