MP Politics : कई मंत्रियों के साथ राज्यपाल से मिले सिंधिया, मची सियासी खलबली!

MP Politics : कई मंत्रियों के साथ राज्यपाल से मिले सिंधिया, मची सियासी खलबली!
X
मध्यप्रदेश का मौसम भले ही में ठंडक आ गई हो, लेकिन प्रदेश की राजनीति गर्म होती जा रही है। राजधानी भोपाल में गृहमंत्री अमित शाह के दौरे से पहले महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया कई मंत्रियों के साथ राजभवन पहुंचे और राज्यपाल से मुलाकात की। सिंधिया की इस आचानक मुलाकात कई राजनैकित चर्चाओं को हवा दे रही है।

MP Politics : मध्यप्रदेश का मौसम भले ही में ठंडक आ गई हो, लेकिन प्रदेश की राजनीति गर्म होती जा रही है। राजधानी भोपाल में गृहमंत्री अमित शाह के दौरे से पहले महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया कई मंत्रियों के साथ राजभवन पहुंचे और राज्यपाल से मुलाकात की। सिंधिया की इस आचानक मुलाकात कई राजनैकित चर्चाओं को हवा दे रही है।

केंन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ सरकार के मंत्री गोपाल भार्गव, तुलसी सिलावट, राजवर्धन दत्तीगांव और गोविंद सिंह राजपूत ने राजभवन में राज्यपाल मंगू भाई पटेल से मुलाकात की। अचानक हुई इस मुलाकात को लेकर राजनैतिक गलियारों में कई तरह की चर्चाएं होने लगी है। क्योंकि महाराज सिंधिया के साथ राजभवन पहुंचे मंत्री गोपाल भार्गव से सीएम शिवराज नाराज चल रहे है। बीते दिनों मंत्री भार्गव समेत अन्य मंत्री, विधायकों और नेताओं ने सीएम शिवराज से मंत्री भूपेंन्द्र सिंह की शिकायत की थी, और इस्तीफा देने की भी बात कही थी।

वही इससे पहले केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा से मुलाकात की। दोनों नेताओं की वीडी शर्मा के निवास पर करीब 15 मिनट तक चर्चा हुई। दोनों नेताओं के बीच हुई चर्चा को लेकर कयासों का दौर शुरू हो गया है। बैठक को लेकर कई सियासी मायने निकाले जाने लगे है।

दरअसल, मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बदलने की अटकलें चल रही है। राजनैतिक गलियारों में भी यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ र्है प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में कई वरिष्ठ नेताओं के नाम सामने आए है। जिनमें से केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल का नाम भी शामिल है। बीते दिनों मंत्री पटेल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की थी। जिसके बाद से इस खबर को और हवा मिल गई और इसके बाद अब अमित शाह के दौरे से पहले वीडी-पटेल की मुलाकात ने प्रदेश में सियासी हलचल पैदा कर दी।

आपको बता दे कि विधानसभा और लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी कई राज्यों के संगठन में बदलाव कर चुकी है। हाल ही में बीजेपी ने झारखंड, पंजाब, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के प्रदेश अध्यक्ष बदले। इसी को लेकर अटकले है कि प्रदेश में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने है ऐसे में प्रदेश में भी अध्यक्ष बदला जा सकता है? हालांकि अध्यक्ष बदलने को लेकर किसी प्रकार की मुहर नहीं लगी है।

Tags

Next Story