MP Politics : दूसरे दल के नेताओं की भाजपा में आने से पहले होगी स्क्रीनिंग

भोपाल। सरकार चला रही प्रदेश भाजपा में अब दूसरेे दलों के नेताओं की एंट्री अब सहज नहीं होगी, अलबत्ता संबंधित नेताओं को स्क्रीनिंग के बाद ही उन्हें भाजपा की सदस्यता मिल पाएगी। पार्टी ने इसके लिए एक टोली का गठन किया है, जिसका नाम न्यू जॉइनिंग टोली रखा गया है, जिसकी मंगलवार को प्रदेश मुख्याल में बैठक हुई। टोली में सूबे के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, कृषि मंत्री कमल पटेल सहित तमाम वरिष्ठ नेताओं को शामिल किया गया है। केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर की मौजूदगी में इस टोली की बैठक में तय किया गया कि चुनाव के समय काफी संख्या में दूसरे दलों से कार्यकर्ताओं के पार्टी में शामिल होने के अनुरोध आ रहे हैं, जिन्हें दल में सीधे तौर पर शामिल नहीं किया जाए।
सभी को भाजपा से जोड़ा जाएगा
उन्हें नई व्यवस्था के तहत पार्टी में शामिल किया जाएगा। जिनके द्वारा पार्टी में शामिल होने का आग्रह किया जाएगा, सबसे पहले उनके बैकग्राउंड के बारे में पूरी जानकारी हासिल की जाएगी। न्यू जॉइनिंग टोली यह तय करेगी कि जो नेता और कार्यकर्ता भाजपा में शामिल होने वाले हैं, उनकी कोई आपराधिक पृष्ठभूमि तो नहीं है। विशेषकर महिला उत्पीड़न, छेड़छाड़, यौन अपराधों जैसे संगीन मामलों से उनका कोई नाता तो नहीं रहा। इतना ही नहीं इन नेताओं ने दूसरे दलों के मंच से कभी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री शिवराज चौहान सहित पार्टी के किसी वरिष्ठ नेता के खिलाफ बयानबाजी तो नहीं की। यह भी देखा जाएगा कि संबंधित नेता या कार्यकर्ता सोशल मीडिया में कितना सक्रिय है। बैठक के बाद मंत्री कमल पटेल ने पत्रकारों से कहा कि अपराधियों की भाजपा में कोई जगह नहीं है, पार्टी की विचारधारा के साथ काम करने वाले सभी को भाजपा से जोड़ा जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS