MP Politics : 10 दिनों मे आ सकती है भाजपा प्रत्याशियों की दूसरी सूची , इस संभाग की सीटों के होंगे नाम शामिल

MP Politics : 10 दिनों मे आ सकती है भाजपा प्रत्याशियों की दूसरी सूची , इस संभाग की सीटों के होंगे नाम शामिल
X
10 दिन के अंदर भाजपा प्रत्याशियों की दूसरी सूची भी जारी कर सकती है । जिसके लिए भाजपा के चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव भोपाल पहुंचे है । साथ ही उनके द्वारा दूसरी लिस्ट के लिए प्रत्याशियों की समीक्षा की गई है ।

भोपाल । मध्य प्रदेश में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होना है । इसको लेकर मुख्य राजनीतिक दल कांग्रेस और भाजपा दोनों ने ही युद्ध स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी है । जिस क्रम में भाजपा के द्वारा बढ़त बनाते हुए चुनाव की तारीखों के जारी होने से पहले ही प्रत्याशियों की पहली सूची भी जारी कर दी गई है । अब इससे संबंधित एक और बड़ी खबर सामने आ रही है ।

10 दिनों मे आ सकती है दूसरी सूची

बताया जा रहा है कि 10 दिन के अंदर भाजपा प्रत्याशियों की दूसरी सूची भी जारी कर सकती है । जिसके लिए भाजपा के चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव भोपाल पहुंचे है । साथ ही उनके द्वारा दूसरी लिस्ट के लिए प्रत्याशियों की समीक्षा की गई है । यह भी बताया जा रहा है कि भाजपा की दूसरी सूची में ग्वालियर और चंबल संभाग के 15 उम्मीदवारों का नाम हो सकता है । इसके लिए भाजपा चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव भोपाल दौरे पर आए हैं ।

दरअसल आज भोपाल पहुंचे भाजपा चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव ने एक बैठक भी की है । जिसमें मंत्री भूपेंद्र सिंह , हितानंद शर्मा , सुमेर सिंह सोलंकी और इमरती देवी सहित कई भाजपा नेता शामिल हुए हैं । इसी क्रम में कल भूपेंद्र यादव चुनाव से संबंधित प्रशिक्षण शिविर में भी प्रतिभाग करने वाले हैं । जिसके साथ ही वह प्रत्याशियों की दूसरी सूची के लिए नाम को भी अमलीजामा पहनाने का काम करेंगे । जिसके बाद दिल्ली दरबार से इन नामों की घोषणा की जानी है ।

Tags

Next Story