MP Politics : सीएम शिवराज सहित भाजपा पर बरसे सुरजेवाला , बोले सीएम शिवराज जनता से माफी मांगे

MP Politics : सीएम शिवराज सहित भाजपा पर बरसे सुरजेवाला , बोले सीएम शिवराज जनता से माफी मांगे
X
कांग्रेस के चुनाव प्रभारी और राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला का जन आशीर्वाद यात्रा पर बयान सामने आया है । रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि यह जन आशीर्वाद यात्रा जंग धोखा और धन लूट की अवसरवाद यात्रा है ।

भोपाल । मध्य प्रदेश में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं । जिसके लिए दोनों ही मुख्य दल कांग्रेस और भाजपा लगातार तैयारी करने में जुटे हैं । इसी क्रम में अब भाजपा ( BJP) के द्वारा आज से जनता को सरकार के कार्यों से जोड़ने के लिए जन आशीर्वाद यात्रा ( Jan Ashirwad Yatra ) निकाली जानी है । जिसकी शुरुआत आज भगवान राम की नगरी चित्रकूट से राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने की है ।

लेकिन अब इस जन आशीर्वाद यात्रा पर राजनीति गर्म हो गई है । कांग्रेस के चुनाव प्रभारी और राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला का जन आशीर्वाद यात्रा पर बयान सामने आया है । रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि यह जन आशीर्वाद यात्रा जंग धोखा और धन लूट की अवसरवाद यात्रा है । शिवराज सिंह चौहान को जनता से वोट नहीं माफी मांगनी चाहिए और जे पी नड्डा , आप जवाब दीजिए कि 18 सालों में मध्य प्रदेश को भाजपा ने क्यों बर्बाद किया है ।

सीएम शिवराज को जनता से माफी मांगनी चाहिए

मीडिया को संबोधित करते हुए कांग्रेस के चुनाव प्रभारी और राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि आज मध्य प्रदेश का हर वर्ग परेशान है। सरकार किसके लिए जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रही है, जब कि पूरा प्रदेश त्रस्त है, किसान, युवा, महिला सभी वर्ग सरकार में परेशान है। इसके लिए सीएम शिवराज को जनता से माफी मांगनी चाहिए ।

साथ ही सुरजेवाला ने कहा कि जेपी नड्डा तो अपना गृह राज्य नही बचा पाए वहा कांग्रेस सरकार बनी है वह मप्र क्या बचा पाएंगे साथ ही जे पी नड्डा , आप जवाब दीजिए कि 18 सालों में मध्य प्रदेश को भाजपा ने क्यों बर्बाद किया है लेकिन इस बार जनता बहकावे में नही आने वाली है और कांग्रेस की ही प्रदेश में रिकार्ड सीटों के साथ सरकार आने वाली है ।


Tags

Next Story