MP Politics : तोमर ने साधा कांग्रेस पर निशाना , बोले मप्र मे नही चलने वाली राहुल की फिल्म

भोपाल । मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं । इस को लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों ने जोर शोर से तैयारी शुरू कर दी हैं । इसी के चलते दोनों पार्टियों के नेताओं के लगातार प्रदेश में दौर जारी हैं । इसी क्रम में अब केंद्रीय मंत्री और मध्य प्रदेश भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर आजकल ग्वालियर के दौरे पर है ।
ग्वालियर में भाजपा की अहम बैठक
ग्वालियर में भाजपा की अहम बैठक भी होने वाली है । जिसमें कई केंद्र मंत्रियों की शामिल होने की संभावना है । इस बैठक में मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति तैयार की जानी है । इस विषय पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का बयान सामने आया है इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ने राहुल गांधी कमलनाथ और अमित शाह के दौरे पर भी बयान दिया है ।
ग्वालियर चंबल संभाग में बड़ी बैठक है
केंद्रीय मंत्री ने इस बैठक के बारे में बताते हुए कहा है कि यह बैठक ग्वालियर चंबल संभाग में बड़ी बैठक है । इस बैठक में केंद्र मंत्री एवं चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव और ज्योतिरादित्य सिंधिया भी प्रतिभाग करने वाले हैं । इस बैठक में आने वाले चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी ।
राहुल की फिल्म नही चलने वाली
जब राहुल गांधी के दौरे के बारे में तोमर के सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कांग्रेस के द्वारा राहुल गांधी को अनेक बार वस्त्र बदल कर जनता के सामने पेश किया गया । लेकिन वह फिल्म नहीं चल पाई है और ना ही आगे चलने वाली । जहां तक की न्यायालय के फैसले का सवाल है तो न्यायालय ने खाली सजा पर स्टे दिया है ।
भाजपा जो कहती है वह करती है
इसके बाद केंद्रीय मंत्री ने कमलनाथ पर हमला भी बोला है और कहां है कि भाजपा तो हमेशा से ही जनता के पास जाकर संकल्प पत्र तैयार करती आई है । भाजपा जो कहती है वह करती है और कांग्रेस का कल्चर है जो कहना वह कभी नहीं करना । इंदिरा गांधी ने गरीबी हटाओ का नारा दिया राजीव गांधी बोले नौकरी देंगे लेकिन कांग्रेस ने कुछ नहीं किया ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS