MP POLITICS : उमा की मंशा हमारी ही सरकार आए, खनन मुद्दे पर करेंगी चर्चा

MP POLITICS : उमा की मंशा हमारी ही सरकार आए, खनन मुद्दे पर करेंगी चर्चा
X
MP POLITICS : भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने बयान देते हुए कहा है कि भारत पर मेरी निष्ठा, पार्टी पर निष्ठा और पीएम मोदी को अपना नेता मानती हूं ये अटल सत्य है।

MP POLITICS : भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Uma Bharti) ने बयान देते हुए कहा है कि भारत (India) पर मेरी निष्ठा, पार्टी (Party) पर निष्ठा (Belive) और पीएम मोदी (PM Modi) को अपना नेता मानती हूं ये अटल सत्य है। उमा ने कहा कि वह केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की प्रशंसक भी हैं। उमा ने स्पष्ट किया है कि प्रदेश में उनकी भाजपा की सरकार आ रही है।

उमा भारती ने राम मंदिर के फैसले के दौरान शांतिपूर्ण माहौल के लिए श्रेय देते हुए कहा कि इसके लिए जितना श्रेय यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी को जाता है उतना ही केंद्रीय मंत्री अमित शाह का भी जाता है।

जनता की बात

उमा ने आगे कहा कि राजमाता मुझे काफी छोटी उम्र में राजनीति में लाई। 1984 में अम्मा के ही कहने पर उन्होंने चुनाव लडा। उमा ने आगे कहा कि मुझे बनाने और मिटने में किसी का रोल नहीं रहता, केवल मुद्दों और जनता ने मुझे बनाया और बिगाड़ा।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि व्यक्ति और परिस्थितियों ने मुझे नेता बनाया। चुनाव के पहले जेपी नड्डा और बीएल संतोष से मुलाकात हुई थी तब मैंने संगठन में जिम्मेदारी मिली और लोक सभा का चुनाव लड़ने की भी उन्होंने मंशा रखी थी। उन्होंने कहा कि मैं हमेशा से खनन की खिलाफत कृति रही हूं और अब खनन मेरा सबसे बड़ा मुद्दा रहेगा। उन्होंने अपने बयान में कहा कि 2024 में चुनाव लड़ूँगी। उन्होंने कहा कि मेरी मंशा है की हमारी ही सरकार आए। ये कैसे हुआ की सरकार के मुखिया के जिले की छाती पर माफियाओं का आतंक पनपता रहा। क्या हमारी सरकार खनन और शराब माफियाओं के आगे बेसहारा हो गई है। उन्होंने कहा है कि सरकार आने के बाद खनन के बारे में पहले मुख्यमंत्री से व्यक्तिगत रूप से बात होगी। इसके बावजूद भी इस पर अमल नहीं हुआ तो फिर खुले तौर पर विरोध करूंगी।

Tags

Next Story