MP Politics : केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस सहित विपक्ष को लिया आड़े हाथों , कहा विपक्ष की कथनी और करनी में है फर्क

MP Politics : केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस सहित विपक्ष को लिया आड़े हाथों , कहा विपक्ष की कथनी और करनी में है फर्क
X
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कांग्रेस पर बड़ा निशाना साधा है और कहा है कि विपक्ष की कथनी और करनी में बहुत फर्क है, ये जनता जानती है । साथ ही उन्होने कहा है कि कृषि के क्षेत्र में मध्य प्रदेश में कई ऐतिहासिक काम हुए हैं, कृषि कर्मण अवार्ड हर प्रदेशवासी के लिए गौरव का विषय है ।

भोपाल। मध्य प्रदेश ( mp news ) में इस वर्ष विधानसभा चुनाव ( MP ELECTION) होने है । इसको लेकर कांग्रेस ( MP CONGRESS ) और भाजपा ( MP BJP ) दोनों ही एक दूसरे पर हमलावर चल रही है । एक तरफ जहां कांग्रेस के द्वारा लगातार भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार को सामने लाया जा रहा है तो भाजपा के द्वारा भूतकाल में रही कांग्रेस की सरकारों की विफलताओं को गिनाया जा रहा है ।

इसी क्रम में अब केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कांग्रेस पर बड़ा निशाना साधा है और कहा है कि विपक्ष की कथनी और करनी में बहुत फर्क है, ये जनता जानती है । साथ ही उन्होने कहा है कि कृषि के क्षेत्र में मध्य प्रदेश में कई ऐतिहासिक काम हुए हैं, कृषि कर्मण अवार्ड हर प्रदेशवासी के लिए गौरव का विषय है ।

पक्ष की तो कथनी और करनी में भी बेहद फर्क है

भोपाल में आयोजित पत्रकार वार्ता मे आज केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने पत्रकारों को संबोधित किया और कहा कि मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार के द्वारा कृषि के क्षेत्र में कई ऐतिहासिक कार्यों को अंजाम दिया गया है । जिसके कारण प्रदेश को कृषि कर्मण अवार्ड मिला है । यह प्रत्येक प्रदेश वासी के लिए गर्व की बात है । इसके साथ ही प्रदेश सरकार के द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना और मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के द्वारा महिला और युवाओं को सशक्तिकरण किया जा रहा है । लेकिन जनता यह जानती है कि यह कार्य बीजेपी ही कर सकती है । विपक्ष की तो कथनी और करनी में भी बेहद फर्क है । आज विपक्ष के पास मध्य प्रदेश में कोई मुद्दा ही नहीं जिसके कारण वह गंदी राजनीति का प्रयोग कर रहे हैं । दूसरी तरफ भाजपा प्रदेश को आर्थिक और राजनीतिक विकास करने में लगी है और आम जनता तक यह विकास पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है ।

Tags

Next Story