MP Politics : दिग्विजय - सिंधिया के बीच जुबानी जंग जारी , जानें अब क्या कहा

भोपाल । मध्य प्रदेश ( mp news ) में इस वर्ष विधानसभा चुनाव ( MP ELECTION) होने है । इसको लेकर कांग्रेस ( MP CONGRESS ) और भाजपा ( MP BJP ) दोनों ही एक दूसरे पर हमलावर चल रही है । एक तरफ जहां कांग्रेस के द्वारा लगातार भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार को सामने लाया जा रहा है तो भाजपा के द्वारा भूतकाल में रही कांग्रेस की सरकारों की विफलताओं को गिनाया जा रहा है ।
हारकर दोबारा लड़ता है, वह योद्धा है
इसी क्रम में अशोकनगर में 'संविधान बचाओ यात्रा' के दौरान कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर बड़ा निशाना साधा है और कहा है कि “वह एक हीरा है; यदि उसे आकार दिया जाए तो वह चमक उठेगा। हमने उन्हें आकार दिया, लेकिन पिछला लोकसभा चुनाव हारने के बाद वह हतोत्साहित हो गए। मैं भी चुनाव हार गया, लेकिन जो हारकर दोबारा लड़ता है, वह योद्धा है।
साथ ही पूर्व सीएम ने कहा कि ''पूरी कांग्रेस ज्योतिरादित्य सिंधिया को 'महाराज' के नाम से संबोधित करती थी, लेकिन बीजेपी ने उन्हें 'भाई साहब' बना दिया है." में हमेशा से कहता हूं ये बीजेपी नेता उन्हें वो सम्मान नहीं देंगे जो कांग्रेस ने दिया था
सींधिया ने किया पलटवार
दिग्विजय सिंह के इस बयान परकेंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी बड़ी प्रतिक्रिया दी है उन्होने कहा कि दिग्विजय सिंह को 2003 वाला एमपी याद है ना जब ना सड़क थी ना रोजगार ना ही विकास , सड़क गड्डो में भी या गड्डे सड़क में इसका पता नही था । भाजपा सरकार जब से बनी है प्रदेश की दशा औऱ दिशा को बदल दिया है और यह इन्हे जनता विधानसभा चुनाव में बता देगी ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS