MP Politics : क्या महाराज सिंधिया होंगे मध्य प्रदेश में बीजेपी का चेहरा?

MP Politics : क्या महाराज सिंधिया होंगे मध्य प्रदेश में बीजेपी का चेहरा?
X
मध्यप्रदेश में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने है। विधानसभा चुनाव से पहले ऐसे कई सवाल उठ रहे है जिनको लेकर प्रदेश की राजनीति में काफी हल्ला मचा हुआ है। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि विधानसभा चुनाव से पहले नेतृत्व परिवर्तन होगा, तो किसी का कहना है कि चुनाव से पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किया जाएगा?

विकास जैन : मध्यप्रदेश में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने है। विधानसभा चुनाव से पहले ऐसे कई सवाल उठ रहे है जिनको लेकर प्रदेश की राजनीति में काफी हल्ला मचा हुआ है। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि विधानसभा चुनाव से पहले नेतृत्व परिवर्तन होगा, तो किसी का कहना है कि चुनाव से पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किया जाएगा?

होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले महाराज सिंधिया के समर्थक लगातार पार्टी छोड़ रहे है। और ऐसे में सिंधिया चुप्पी साधे हुुए है, समर्थकों के पार्टी छोड़े जाने को लेकर उनकी ओर से अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है। राजनैतिक गलियारों में चर्चा है कि क्या सिंधिया समर्थकों के बीजेपी छोड़ने से भाजपा परेशान है और ऐसे में बीजेपी ने सिंधिया को लेकर नया प्लान तैयार कर लिया है क्या?

दरअसल, बीते 27 जून को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राजधानी भोपाल आए थे। पीएम मोदी जब दिल्ली के लिए रवाना हुए थे तो वह अपने साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया को दिल्ली ले गए। इसी को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया कि क्या ज्योतिरादित्य सिंधिया एमपी में बीजेपी का चेहरा होंगे? वही खबरों में यह भी कहा जा रहा है कि महाराज इन दिनों बीजेपी से अलग थलग है। इसके अलावा चर्चा यह भी है कि सिधिंया समर्थकों का कद भी लगातार गिरता ही जा रहा है, ऐसे में बीजेपी कई समर्थकों के टिकट काट सकती है?

अंदरखाने की खबर की माने तो बीजेपी से असुंतुष्ट नेताओं का कहना है कि चुनाव तक सिंधिया अकेले रह जाएंगे। चुनाव आते आते उनके समर्थकों का सफाया हो जाएगा। वही चर्चा है कि पीएम मोदी भले ही सिंधिया को प्रदेश का मुख्यमंत्री नहीं बनवा सके, लेकिन आगामी विधानसभा चुनावों में सिंधिया को अपना चेहरा घोषित कर सकती हैं।

हालांकि आपको बता दें कि प्रदेश में जिस प्रकार से पीएम मोदी की सभाएं, सीएम शिवराज की ताबातोड़ दौरे से माना जा सका है कि चुनाव तो मोदी और शिवराज के चेहरो से ही लड़ा जाएगा। लेकिन मध्यप्रदेश में बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व सिंधिया को चुनाव अभियान समिति का प्रमुख बना सकती है। फिलहाल पीएम मोदी का सिंधिया को अपने साथ ले जाना ऐसी खबरों को हवाएं दे रही है। आने वाला वक्त ही बताएगा की प्रदेश की राजनीति में क्या होगा?

Tags

Next Story