MP POSTAL BALLOT : पोस्टल बैलेट खुलने की घटना पर कलेक्टर मिश्रा का बयान, दी जानकारी

MP POSTAL BALLOT : बालाघाट। जिले में विधानसभा मतदान (Vote) के पोस्टल बैलेट (Postal Ballot) के खोले जाने (Opening) की घटना पर कलेक्टर (Collector) ने मीडिया से चर्चा में कहा निर्वाचन अधिकारी (Officer) को इस घटना की जानकारी पूर्व में नही थी। बिना जानकारी दिए ही तहसील कार्यालय में बैलेट पेपर के सार्टिंग का कार्य किया जा रहा था।
कलेक्टर मिश्रा की ओर से कहा गया कि इस घटना पर की गई लापरवाही पर एआरओ व लालबर्रा तहसीलदार हिम्मत सिंह भवेदी को चुनाव आयोग ने निलंबित कर दिया है। एआरओ ने 3 बजे के बजाए पोस्टल बैलेट 1.30 बजे ही खोल दिया।
यह है मामला
बनाये गये अस्थाई स्ट्रॉन्ग रूम को लेकर बालाघाट कलेक्टर ने कहा 02 दिसंबर को बैलेट पेपर की सार्टिंग की जानी थी। अभ्यर्थियों को जानकारी दी इसलिए 27 नवंबर को ही पोस्टल बैलेट पेपर की सार्टिग शुरू कर दी गई।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बालाघाट की घटना को लेकर बयान देते हुए कहा है कि जिले में प्रकियात्मक त्रुटि के कारण नोडल अधिकारी को निलंबित किया गया है। राजन ने स्पष्ट किया है कि मतपत्र की किसी तरह की गिनती नहीं हुई है। घटना काे लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी केवल डाक पत्र की विधानसभावार शॉर्टिंग की जा रही थी। राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजदूगी में मतपत्र की शॉर्टिंग की गई थी। बता दें बालाघाट में हुई इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वॉयरल हो रहा था। जहां नोड़ल अधिकारी के खिलाफ पोस्टल बैलेट खोलने की शिकायत की गई है। शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने लालबर्रा तहसीलदार हिम्मत सिंह भवेरी को तत्काल ही सस्पेंड कर दिया है। इस घटना को लेकर कांग्रेसी नेताओं ने शिकायत की थी। निर्वाचन आयोग को तहसीलदार की प्रक्रियात्मक गलती इस मामले में मिली है। पोस्टल बैलेट को नियामानुसार 02 दिसंबर को खाेले जाने की अनुमति थी। मामले में लापरवाही बरतने का आरोप है। इस घटना को लेकर कांग्रेसी नेताओं के बयान भी सामने आ रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS