केवी-2 पहुंची सांसद प्रज्ञा ठाकुर नमाजियों को देख हुई नाराज, प्रिंसिपल और पुलिस की लगाई डेढ़ घंटे क्लास

भोपाल। हबीबगंज क्षेत्र के लिंक रोड स्थित केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-2 कैंपस में शुक्रवार को भोपाल सांसद साध्वी सिंह प्रज्ञा ठाकुर औचक निरीक्षण के लिए पहुंची। इस दौरान उन्होने परिसर में बने स्टेज और बाउंड्रीवॉल के बीच कुछ लोगों को नमाज पढ़ते देख प्रिंसिपल से नाराजगी जाहिर की और स्कूली छात्रा के लिए इसे असुरक्षित बताया। सासंद ने जब प्रिंंसिपल से पूछा कि स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के परिजनों को स्कूल के प्रवेश तक नहीं दिया जाता है, तो नमाज पढ़ने के लिए लोगों को कैसे अंदर घुसने दिया जा रहा है, तो प्रिसिंपल साफतौर पर कुछ जवाब नहीं दे पाए। वहीं मामले की सूचना मिलते ही हबीबगंज पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और सांसद के सवाल पर कहा कि हमें ऐसी कोई शिकायत मिली ही नहीं। जिस पर सांसद ने पुलिस अधिकारियों से भी कड़े सवाल किए। इस दौरान करीब डेढ़ घंटे तक सांसद ठाकुर स्कूल में रही और प्राचार्य व पुलिस की जमकर क्लास लगाई।
मामले की मिली थी शिकायत :
सांसद ठाकुर ने बताया कि उन्हें इस मामले की शिकायत विद्यालय के बाहर गुमटी लगाने वाले से मिली थी। बताया गया कि वाहन पार्किंग के लिए दुकानें हटवाई जा रही हैं। इसके अलावा बच्चों के परिजनों ने शिकायत दी थी कि लाख कोशिश के बाद भी उन्हें स्कूल के अंदर नहीं आने दिया जाता है। उन्हीं की शिकायत पर उन्होने स्कूल का औचक निरीक्षण किया था। इस दौरान देखने में आया कि यहां स्कूल की बाउंड्री के अंदर एक धर्म स्थल का अवैधानिक रूप से निर्माण किया गया है। सांसद ने प्रिंसिपल से कहा कि स्कूल के बाहर दुकान लगाने वालों को कैसे हटाने के लिए धमकाया जा रहा है। बताया जाता है कि यहां कुछ लोग नमाज पढ़ते हैं, शुक्रवार को ज्यादा संख्या होने के बाद मामला सामने आया। इसी के चलते वाहन पार्किंग के लिए दुकानें हटवाने की मांग की जा रही थी।
15 से हो गए 300, लड़कियां असुरक्षित :
सांसद ठाकुर ने कहा कि पहले यहां पर 15 लोग नमाज पढ़ने आते थे, अब यह आंकड़ा बढ़कर 300 हो गया है जबकि प्रिंसिपल द्वारा इसे रोकने की कोशिश तक नहीं की गई है। प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा कि यहां छात्राएं पढ़ने आती है, जो इससे असुरक्षित है। प्रिंसिपल ने बताया कि उनके यहां आने के पहले से यहां नमाज पढ़ी जा रही है। सामने के गेट से किसी को नहीं आने दिया जाता है। पिछले गेट से आते हैं। उन्होंने इसकी शिकायत प्रशासन से की, लेकिन कुछ नहीं हुआ। मामले में सांसद ठाकुर ने कहा है कि विद्यालय परिसर में नमाज पढ़ने के लिए इजाजत देने वाले प्रिंसिपल पर भी इस मामले में कार्रवाई होनी चाहिए। उनसे इस बात का जवाब भी मांगा जाए कि यहां ऐसा हो क्या हो रहा है।
शिक्षक को लगाई फटकार :
इस दौरान शिक्षक मनीष गुप्ता ने सांसद ठाकुर को बताया कि नमाज एक बार होती है, जिस पर सांसद ठाकुर भड़क गई और शिक्षक गुप्ता को फटकार लगा दी। ठाकुर ने कहा कि वह प्राचार्य का बचाव करते हुए गलत जानकारी बता रहे हैं। आप शिक्षक हैं, आपको यह जानकारी नहीं है कि बच्चे यहां सुरक्षित नहीं है। जहां एक ओर प्राचार्य कह रहे हैं कि नमाज दो टाइम होती है, तो वहीं गुप्ता कह रहे हैं कि एक बार ही होती है। ठाकुर ने प्राचार्य से कहा कि आपके यहां कोई घटना हो जाएगी क्या तब आप जागेंगे।
जहां से एंट्री, वहां कैमरा तक नहीं :
साध्वी ने कैंपस में सुरक्षा की दृष्टि से जब कैमरे की पड़ताल की तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए जिस तरफ से अनाधिकृत लोग कैंपस में आ रहे थे उस तरफ कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगाया गया जबकि दीवार के दूसरी तरफ सरोजनी नायडू गर्ल्स स्कूल भी है। यहां पर बच्चियां भी पढ़ने आती है।
इनका कहना :
मुझसे प्राचार्य ने कहा था कि तुम ज्यादा पीछे पड़ोगे तो मैं दुकाने हटवा दूंगा। मैं प्राचार्य को बताया था कि मैं यहां 25 साल से आटा चक्की चला रहा हूं। कभी किसी को कोई परेशानी नहीं हुई। दुकान में कैंमरे तक लगा रखे हैं।
हरिओम परमार, शिकायतकर्ता
इनका कहना :
हमारा काम सुरक्षा है। सुरक्षा को लेकर कोई भी स्थिति अगर बनती है, तो तत्काल नियमानुसार कारवाई की जाएगी।
भानसिंग प्रजापति
टीआई, हबीबगंज थाना
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS