MP : कैदी की अस्पताल में मौत, परिजनों ने लगाया जेल प्रबंधन पर गंभीर आरोप

MP : कैदी की अस्पताल में मौत, परिजनों ने लगाया जेल प्रबंधन पर गंभीर आरोप
X
मजिस्ट्रेट और एफएसएल टीम की मौजूदगी में कैदी का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। पढ़िए पूरी खबर-

मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जेल में बंद विचाराधीन कैदी की हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई। देर रात तबीयत बिगड़ने पर उसे जिला चिकित्सालय ले गये थे। अस्पताल में इलाज के दौरान कैदी की मौत हो गई। परिजनों ने जेल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। मजिस्ट्रेट और एफएसएल टीम की मौजूदगी में कैदी का पोस्टमार्टम किया जा रहा है।

मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है, विजय गिरी नाम का कैदी एक साल पहले हत्या के आरोप में मुरैना जेल में आया था। कल देर रात तबीयत बिगड़ने पर उसे जिला चिकित्सालय ले जाया गया उसके बाद उसे रात्रि में ही जेल लाया गया। रात में ही ज्यादा तबीयत बिगड़ने पर फिर से हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

कैदी की मौत के बाद परिजनों ने जेल कर्मचारियों पर ₹8000 लेने का आरोप लगाते हुए कहा कि इलाज के लिए उनसे जेल प्रहरी ने रुपए ले लिए थे।

जानकारी के मुताबिक देर रात सीने में दर्द होने की वजह से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। परिजनों का आरोप है कि इलाज के लिए जेल के आरक्षक उनसे पैसे लेते रहे। जेल प्रबंधन ने सही इलाज नहीं कराया, जिस वजह से मौत हुई है। परिजनों के द्वारा हंगामा करने के बाद मजिस्ट्रेट और एफएसएल टीम की मौजूदगी में कैदी का पीएम हो रहा है। पीएम हाउस के बाहर भारी पुलिस बल मौजूद है।

Tags

Next Story