MP : 5 आयल मिलों पर छापा, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की कार्रवाई

MP : 5 आयल मिलों पर छापा, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की कार्रवाई
X
वहां से तेल के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं, कलेक्टर के निर्देश पर की गई कार्यवाही। पढ़िए पूरी खबर-

मुरैना। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने एसडीएम की अगुआई में पांच आयल मिलों पर छापा मारा। इस दौरान वहां से तेल के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। यह कार्यवाही कलेक्टर के निर्देश पर की गई है।

इन्होंने अम्बाह बायपास रोड़ पर आरटी इंडस्ट्रीज प्रोपरायटर पकंज गुप्ता के यहां वर्षा ब्राण्ड ब्लेंडेंड आयल, हनुमान ब्राण्ड ब्लेंडेंड आयल, रिफायण्ड रायस ब्लेंडेंड आयल, इंडस्ट्रीज एरिया मुरैना में अवध आयल, मिल प्रोपरायटर अवध गोयल के यहां एग्री ड्राफ्ट्स ब्लेंडेंड ऑयल, सेक्टिव फ्यूचर सरसों तेल, जौरा रोड़, मुरैना श्री कृष्णा इंडिबल आयल प्रोपरायटर निशांत गर्ग के यहां लहर ब्राण्ड ब्लेंडेंड आयल, नमो ब्राण्ड सरसों तेल, डोमपुरा रोड़ मुरैना पर पवन आयल प्रोपरायटर नितिन शिवहरे के यहां बीर चेतक ब्राण्ड ब्लेंडेंड आयल, सरसों तेल, एबी रोड़ मुरैना पर आरएस इंडस्ट्रीज प्रोपरायटर आलोक कुलश्रेष्ठ के यहां टाइगर गोल्ड ब्राण्ड ब्लेंडेंड आयल और बालक ब्राण्ड सरसों तेल के सैम्पल लेकर कार्यवाही की।

कार्रवाई करने पहुंची टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अवनीष गुप्ता, धर्मेन्द्र जैन, रेखा सोनी, अनिल परिहार, महेन्द्र सिसोदिया शामिल रहे।

Tags

Next Story