MP Railway News : भोपाल से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बुरी खबर , ये ट्रेनें हुई निरस्त

MP Railway News : भोपाल से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बुरी खबर , ये ट्रेनें हुई निरस्त
X
पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के कारण संरक्षा एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेलवे द्वारा कुछ ट्रेन को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है, जिसमें छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस भी शामिल है।

भोपाल। पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के कारण संरक्षा एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेलवे द्वारा कुछ ट्रेन को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है, जिसमें छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस भी शामिल है। 28 सितंबर को 18238-18237 अमृतसर-बिलासपुर और कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस दोनों दिशाओं में अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त की गई हैं। यह गाड़ियां 29 सितंबर को भोपाल नहीं आएंगी।

जुझारपुर में नॉन इंटरलॉकिंग: पंचवेली हमसफर सहित कई ट्रेनें निरस्त

पश्चिम मध्य रेल भोपाल-इटारसी रेल खण्ड पर पवारखेड़ा-जुझारपुर फ्लाईओवर में जुझारपुर में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कुछ गाडिय़ों को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है। इनमें 19343 इंदौर-सिवनी पंचवेली 28, 29 एवं 30 सितंबर को तथा 19344 छिंदवाड़ा-इंदौर पंचवेली एक्सप्रेस 29, 30 सितंबर एवं 1 अक्टूबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। 22175 नागपुर-जयपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस 28 को तथा 22176 जयपुर-नागपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस 29 सितंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। 22125 नागपुर-अमृतसर साप्ताहिक एसी. एक्सप्रेस 30 सितंबर को तथा 22126 अमृतसर-नागपुर साप्ताहिक ए.सी. एक्सप्रेस 2 अक्टूबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी । 20917 इंदौर-पुरी साप्ताहिक हमसफर 26 सितंबर को प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त होने के चलते 22918 पुरी-इंदौर साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस 28 सितंबर को रेक के अभाव में अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त की गई।

Tags

Next Story