MP RAILWAY NEWS: एक बार फिर सामने आई रेलवे की बड़ी चूक , नरसिंहपुर-करेली के बीच पटरी से उतरा मालगाड़ी का डिब्बा

नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश में लगातार रेलवे दुर्घटनाओं की खबरें आ रही है। पिछले कई समय में देखा गया है कि लगातार माल गाड़ियों के डब्बे पटरी से उतर रहे हैं । इसी क्रम में अब खबर नरसिंहपुर करेली रेलवे लाइन से आ रही है । हुआ यह है कि मध्य प्रदेश के जबलपुर मंडल के नरसिंहपुर करेली के बीच में मौजूद सब लाइन पर बीती रात मालगाड़ी का डिब्बा पटरी से उतर चुका है । जो डब्बा उतारा है वह गार्ड डिब्बा है । इस डब्बे के पटरी से उतरने पर रेलवे यातायात पूर्णता बाधित हो गया है । इसके कारण कई ट्रेनों का शेड्यूल में बदलाव हो गया है । इसके बाद रेलवे ने भारी मशक्कत कर फेल यातायात को चालू करवाया है । साथ में कई गाड़ियों का मार्ग परिवर्तित कर कुछ हो तो रीशेड्यूल तक किया गया है ।
री-शेड्यूल की गई गाड़ियां
आज वंदे भारत एवं जनशताब्दी एक्सप्रेस जबलपुर से 2 घंटे री-शिड्यूल
आज जबलपुर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 20174 जबलपुर-रानी कमलापति वन्दे भारत एक्सप्रेस तथा 12062 जबलपुर-रानी कमलापति जनशताब्दी एक्सप्रेस को जबलपुर स्टेशन से 2 घंटे रि-शेड्यूल किया गया ।
मार्ग में किया गया परिवर्तित
दिनांक 22 जुलाई को पटना से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12742 पटना- वास्को डी गामा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया कटनी- बीना-भोपाल-इटारसी होकर जाएगी।
दिनांक 21 जुलाई को रक्सौल से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 07008 रक्सौल-सिकंदराबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया जबलपुर- कछपुरा -गोंदिया- नागपुर होकर चलाई जाएंगी।
दिनांक 22 जुलाई को दानापुर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12792 दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया जबलपुर-कछपुरा- गोंदिया-नागपुर होकर चलाई जाएंगी।
इसी तरह दिनांक 22 जुलाई को छपरा से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 19046 छपरा- सूरत एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया कटनी -बीना -भोपाल- इटारसी होकर जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS