MP Railway News : रेलवे की बड़ी लापरवाही , बिना गार्ड के 42 किमी दौड़ी नांदेड़ एक्सप्रेस

MP Railway News : रेलवे की बड़ी लापरवाही , बिना गार्ड के 42 किमी दौड़ी नांदेड़ एक्सप्रेस
X
एक लापरवाही ग्वालियर से सामने आई है । जहां पर बिना गार्ड के ही नांदेड़ एक्सप्रेस 42 किमी तक दौड़ी है । यह ट्रेन ग्वालियर से डबरा तक बिना गार्ड के चलाई गयी है

ग्वालियर । देशभर में आजकल रेल हादसे बढ़ रहे है । जिसका कारण है रेलवे की लापरवाही । ऐसी ही रेलवे की एक लापरवाही ग्वालियर से सामने आई है । जहां पर बिना गार्ड के ही नांदेड़ एक्सप्रेस 42 किमी तक दौड़ी है । यह ट्रेन ग्वालियर से डबरा तक बिना गार्ड के चलाई गयी है । जिसे डबरा स्टेशन में रोक फिर ग्वालियर से गार्ड को दूसरी ट्रेन से बुलाया गया । जिसमें यह ट्रेन एक घंटे बाद नांदेड के लिए रवाना हुई है । जिसके बाद रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया है ।

ट्रेन बिना गार्ड के ही दौड़ा दी

दरअसल हुआ यह कि ट्रेन मैनेजर के ऑलराइट बोले बिना ही लोको पायलट ने ट्रेन को ग्वालियर स्टेशन से रवाना कर दिया। नांदेड़ सुपरफास्ट एक्सप्रेस बुधवार सुबह 42 मिनट की देरी के साथ 3:44 बजे ग्वालियर स्टेशन पर पहुंची और गार्ड बोगी का गेट खोल समान निकलवाने लगा । अभी गार्ड समान उतार ही सका था तब तक लोको पायलट ने ट्रेन को ग्वालियर स्टेशन से रवाना कर दिया।

जिसके बाद गार्ड ट्रेन के पीछे भागने लगा , लेकिन लोको पायलट ने 42 किमी ट्रेन बिना गार्ड के ही दौड़ा दी पर जब रास्ते में पड़ी क्रॉसिंग में केबिन मैन को गार्ड की हरी झंडी नहीं दिखी तो कंट्रोल रूम को सूचना दी गई। जिसपर यह पता लगा की गार्ड ही नही है । फिर आनन फानन में ट्रेन को रोका गया औऱ फिर ग्वालियर से गार्ड को दूसरी ट्रेन से बुलाया गया । जिसमें यह ट्रेन एक घंटे बाद नांदेड के लिए रवाना हुई है ।



Tags

Next Story