MP Railway News : इटारसी-जबलपुर की यात्री गाड़ियां अपने प्रारंभिक स्टेशन से की निरस्त

भोपाल। रेलवे द्वारा अधोसंरचना विकास के लिए दक्षिण मध्य रेलवे, सिकंदराबाद मंडल के काजीपेट-बल्लारशाह खंड के मध्य तीसरी लाइन की कमीशनिंग के लिए नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण इस मार्ग से गुजरने वाली वाया इटारसी-जबलपुर की कुछ यात्री गाड़ियां निर्धारित तिथियों में अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेंगी।
प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त की जाने वाली गाड़ियां
03251 दानापुर-बेंगलुरु एक्सप्रेस स्पेशल 11, 18, और 25 सितंबर, 03252 बेंगलुरु -दानापुर एक्स. स्पेशल 13, 20, और 27 सितंबर, 03259 दानापुर-बंगलुरु एक्स. स्पेशल 12, और 19 सितंबर, 03260-03247 बेंगलुरू-दानापुर-बेंगलुरु एक्स. स्पेशल 14, और 21 सितंबर, 03248 बेंगलुरु -दानापुर एक्स. स्पेशल 16, और 23 सितंबर, 03241 दानापुर-बेंगलुरु एक्स. स्पेशल 15 और, 22 सितंबर , 03242 बेंगलुरु -दानापुर एक्स. स्पेशल 17 और, 24 सितंबर, 06509 बेंगलुरु सिटी -दानापुर एक्स. स्पेशल 25 सितंबर, 06510 दानापुर-बेंगलुरु सिटी एक्स. स्पेशल 27 सितंबर, 03245 दानापुर-बेंगलुरु एक्स. स्पेशल 20 सितंबर, 03246 बेंगलुरु -दानापुर एक्स. स्पेशल 22 सितंबर, 05271 मुज्जफरपुर-यशवंतपुर एक्स. स्पेशल 22 सितंबर, 05272 यशवंतपुर-मुज्जफरपुर एक्स स्पेशल 25 सितंबर, 22351 पाटलीपुत्र-बेंगलुरु एक्स. 22 सितंबर, 22352 बेंगलुरु-पाटलीपुत्र एक्स. 25 सितंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस का गढ़वा स्टेशन पर प्रायोगिक हाल्ट
रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए 13026-13025 भोपाल-हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस का गढ़वा स्टेशन पर 7 और 12 सितंबर से प्रायोगिक तौर पर दोनों दिशाओं में छ: माह के लिए ठहराव प्रदान किया गया है। जिसके अनुसार 13026 भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस 7 सितंबर से अगले छ: माह तक गढ़वा स्टेशन पर 01.44 बजे पहुंचकर, 01.46 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार 13025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस 12 सितंबर से अगले छ: माह तक गढ़वा स्टेशन पर 00.04 बजे पहुंचकर, 00.06 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS