MP Railway News : अब तीसरी के साथ चौथी रेल लाइन की तैयारी, पहली बार रेलवे कराएगा हवाई सर्वे

भोपाल। रेलवे तीसरी लाइन के बाद अब चौथी रेल लाइन बिछाएगा। नए साल में इसकी शुरूआत होगी। इस काम के लिए पहली बार हवाई सर्वे कराया जाएगा। सर्वे पर करीब साढ़े तीन करोड़ रुपए रेलवे खर्च करेगा। तेजी से काम करने के लिए रेलवे ने मॉडर्न मैकेनिज्म का सहारा लेने का निर्णय लिया है। पहले चरण में विशेष रूप से इटारसी-खंडवा रूट पर शुरू किया जाएगा।
आधुनिक सर्वे तकनीक के साथ अंतिम स्पॉट निरीक्षण
मिट्टी व वॉटर साइंस के जरिए जियोलॉजिकल अर्थ इंस्पेक्शन किया जाएगा। इसके बाद सभी प्रकार के ब्रिज बनाने के लिए रिपोर्ट तैयार की जाएगी। लगभग 192 किमी क्षेत्र में चौथी लाइन का काम होगा। अधिकारियों का कहना है कि रानी कमलापति स्टेशन से बुदनी के बीच तीसरी लाइन का काम पूरा हो गया है। तो वहीं इटारसी से रानी कमलापति के बीच चल रहे तीसरी लाइन का काम कई सेक्शन पर पूरा हो गया है। कुछ जगहों पर अंतिम दौर में है। इसलिए इटारसी-खंडवा सेक्शन का चयन पहले चरण के लिए हुआ है। अगले चरण में इटारसी- बुदनी से रानी कमलापति स्टेशन तक इस तरह का सर्वे किया जाएगा।
चल सकेंगी हाई स्पीड ट्रेनें
भविष्य में रेलवे को वंदे भारत से भी अधिक गति की हाई स्पीड ट्रेनों का संचालन शुरू करना है। खासतौर पर मुंबई-दिल्ली रूट पर सबसे पहले इन गाड़ियों को शुरू किया जाना है। इसको देखते हुए रेलवे ने उस सेक्शन में तीसरी के साथ चौथी रेल लाइन का काम शुरू करने की तैयारी शुरू की है।
जमीन लेने में आसानी
हवाई सर्वे के माध्यम से रेलवे को जमीन अधिग्रहण करने की कार्रवाई करने में आसानी होगी। जो काम पहले सालों में हुआ करता था, उसे कुछ ही महीनों में पूरा किया जा सकेगा।
तीसरी लाइन इस साल के आखिर तक
इधर, रानीकमलापति से इटारसी सेक्शन पर चल रहे तीसरी लाइन काम काम लगभग पूरा हो गया है। अब सिर्फ कमिश्नर रेलवे सेफ्टी का निरीक्षण बाकी है। इसके बाद अनुमति मिलते ही रेल लाइन पर ट्रेनें चलने लगेंगी। खास बात यह है कि इस लाइन पर 130 से 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन चलाई जाना प्रस्तावित है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS