MP Railway News : अब रेवांचल, विध्यांचल व बिलासपुर एक्सप्रेस में सफर के दौरान 10 से 20 मिनट की होगी बचत

भोपाल। रेवांचल,राज्यरानी,विध्यांचल,भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस सहित सागर से भोपाल रूट में संचालित ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को फायदा होने जा रहा है। इस रूट पर संचालित ट्रेनों में अब 10 से 20 मिनट की बचत हो सकेगी। दरअसल पश्चिम मध्य रेल में विभिन्न रेलखण्डों में ट्रेनों की स्पीड बढ़ाई गई है। अब ये 110 किलोमीटर प्रति घंटे चलेंगी। पहले इन सेक्शन पर ट्रेनों की स्पीड 90 थी। इससे यात्रियों का समय बचेगा। पश्चिम मध्य रेल के अधिकारियों ने बताया कि योजनाबद्ध तरीके से इंटरमीडिएट ब्लॉक सिग्नल (आईबीएस) स्थापित करने का काम किया जा रहा है। इसके अलावा यार्ड रिमॉडलिंग के कार्य पूरे किए जा रहे हैं। क्रॉस ओवर डालकर यार्ड की शंटिंग एवं रनिंग फ्लेक्सिबिलिटी बढ़ाई जा रही है। वहीं ट्रैक पर थिक वेब स्विच के डाले जाने से सेक्शनल गति में वृद्धि दर्ज की जा रही है। इस कारण गाड़ियों के डिस्पेच और रिसीव में डिटेंशन कम से कम हो रहा है।
इन सेक्शन पर बढ़ाई गई है स्पीड
नरियावली-ईसरवारा रेलखण्ड तीसरी लाइन जिसकी कुल लम्बाई 7.45 किलोमीटर है । यहां गति 90 किलोमीटर प्रति घंटे से बढ़कर 110 किलोमीटर प्रति घंटे की गई है। इसी तरह सुमरेरी-खुरई रेलखण्ड तीसरी लाइन जिसकी कुल लम्बाई लगभग 8.64 रूट किलोमीटर है, यहां गति 100 किलोमीटर प्रति घंटे से 110 की गई। खन्ना बंजारी - महरोई (न्यू) डाउन लाइन रेलखण्ड पर गति 100 किलोमीटर प्रति घंटे से बढ़कर 110 हो गई है। मालखेड़ी -महादेवखेड़ी (न्यू) द्वि-दिशात्मक लाइन जिसकी कुल लम्बाई 5.18 रूट किलोमीटर है, यहां गति 90 किलोमीटर प्रति घंटे से बढ़कर 110 हो गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS