MP Railway News : बाबा के भक्तों को दी रेलवे ने बड़ी सौगात , भोपाल इंदौर मार्ग पर चलाई जाएगी 10 स्पेशल ट्रेन

MP Railway News : बाबा के भक्तों को दी रेलवे ने बड़ी सौगात , भोपाल इंदौर मार्ग पर चलाई जाएगी 10 स्पेशल ट्रेन
X
मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित स्थित महाकाल का मंदिर पूरे देश की आस्था का केंद्र है । यहां देश विदेश से लाखों श्रद्धालु बाबा महाकाल के दर्शन करने आते हैं । वर्तमान में सावन का महीना चल रहा है । जिस कारण उज्जैन में भक्तों का दर्शन करने जाना बढ़ गया है लेकिन इस समस्या को समझते हुए रेलवे के द्वारा महाकाल के भक्तों को बड़ी सौगात दी गई है

भोपाल । मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित स्थित महाकाल का मंदिर पूरे देश की आस्था का केंद्र है । यहां देश विदेश से लाखों श्रद्धालु बाबा महाकाल के दर्शन करने आते हैं । वर्तमान में सावन का महीना चल रहा है । जिस कारण उज्जैन में भक्तों का दर्शन करने जाना बढ़ गया है लेकिन इस समस्या को समझते हुए रेलवे के द्वारा महाकाल के भक्तों को बड़ी सौगात दी गई है । रेलवे ने उज्जैन और भोपाल के बीच आज से स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है । इस ट्रेन की शुरुआत बाबा महाकाल के भक्तों को सुविधा देने के लिए की गई है ।

रेलवे की तरफ से जारी बयान में बताया गया है कि भोपाल और उज्जैन के बीच 10 अनारक्षित ट्रेन चलाई जाएगी । इसका मार्ग मक्सी सुजालपुर सर और संत हिरदाराम नगर होगा । इस स्पेशल ट्रेन का गाड़ी नंबर 09305 है जो कि आज से प्रत्येक रविवार को 28 अगस्त तक चलाई जाएगी । जिसका भोपाल से समय दिन में 2:40 है और यह उज्जैन 6:35 में पहुंचेगी । साथ ही यह ट्रेन उज्जैन से सुबह 10:10 पर प्रस्थान करेगी और 2:05 में भोपाल पहुंचेगी ।

क्या होगा स्टॉपेज का समय

उज्जैन से रविवार सुबह 10.10 पर चलेगी जो 10.52 पर मक्सी जंक्शन, 11.58 पर शुजालपुर जंक्शन, 12.43 पर सीहोर, 13.35 पर संत हिरदाराम नगर और 14.05 पर भोपाल स्टेशन पहुंचेगी। इसी तरह लौटते वक्त सोमवार और मंगलवार को ट्रेन संख्या 09306 भोपाल से 14.40 पर चलेगी जो 15.05 पर संत हिरदाराम नगर, 15.37 पर सीहोर, 16.24 पर शुजालपुर जंक्शन, 17.29 पर मक्सी जंक्शन और 18.35 पर उज्जैन जंक्शन पहुंचेगी।

Tags

Next Story