MP RAILWAY : मानवता की मिशाल, कैंसर मरीज की तबियत बिगड़ने पर ट्रेन रोक पहुंचाया अस्पताल

MP RAILWAY : हरदा । मध्यप्रदेश के हरदा (Harda) में इटारसी (Itarshi) से खंडवा (Khandwa) की ओर जा रही जनता एक्सप्रेस ट्रेन (Janta Express Train) में कैंसर पीड़ित मरीज (Cancer Patient) की यात्रा (Travel) के दौरान तबीयत बिगड़ जाने से ट्रेन को रोका गया। रेलवे विभाग ने मरीज का ध्यान रखते हुए ट्रेन को देर तक रोक कर मरीज को अस्पताल पहुंचाया गया।
जनता एक्सप्रेस ट्रेन के रूकने से पीछे आ रही पंजाब मेल एक्सप्रेस को हरदा के पहले चारखेड़ा प्लेटफार्म पर रोकना पड़ा। इस दौरान ट्रेन में सवार अन्य यात्रियों को देरी की असुविधाओं का सामना करना पड़ा जिसके लिए रेलवे ने अपने यात्रियों के प्रति खेद भी व्यक्त किया। अन्य यात्रियों को भले की देरी का सामना करना पड़ा हो लेकिन इस मामले मे रेलवे ने मानवता की मिशाल कायम रखी।
मरीज खतरे से बाहर
बताया गया है कि कैंसर बीमारी से पीड़ित पटना निवासी गौतम कुमार उम्र 41 साल जनता एक्सप्रेस से मुम्बई इलाज के लिए अपने परिजनों के साथ जा रहे थे । इसी दौरान इटारसी से ट्रेन रवाना होते ही उनकी तबियत बिगड़ने लगी । भोपाल कंट्रोल रूम से यात्री की हालत बिगड़ने की सूचना पर हरदा में मेडिकल टीम को अलर्ट कर दिया गया । ट्रैन के हरदा स्टेशन पर रुकते ही मरीज को उतारा गया ।
हरदा डिप्टी एसएस राकेश पवार ने जानकारी दी है कि स्टेशन पर जनता एक्सप्रेस का स्टापेज मात्र 2 ही मिनट का है लेकिन मरीज को उतारने के लिए करीब छह मिनट ट्रेन को रोका गया इसके पीछे आ रही पंजाब मेल को चारखेड़ा प्लेटफॉर्म पर रोका गया। मरीज गौतम कुमार को हरदा हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार कर भर्ती कर लिया गया है डयूटी डॉक्टर के मुताबिक मरीज की हालत खतरे से बाहर है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS