MP RAILWAY : बिना टिकट यात्रा और गंदगी फैलाने पर रेलवे का जुर्माना, की भारी वसूली

MP RAILWAY : बिना टिकट यात्रा और गंदगी फैलाने पर रेलवे का जुर्माना, की भारी वसूली
X
MP RAILWAY : ग्वालियर। यात्री सुरक्षा और उनके लिए सफल व्यवस्था एवं सुगम यात्रा के लिए रेलवे द्वारा चेकिंग अभियान समय समय पर चलाया जाता है।

MP RAILWAY : ग्वालियर। यात्री सुरक्षा (Passengers Safety) और उनके लिए सफल व्यवस्था एवं सुगम यात्रा (Travel) के लिए रेलवे (Railway) द्वारा चेकिंग अभियान (Cheaking) समय-समय पर चलाया जाता है। इसके साथ ही रेलवे स्टेशनों (Stations) पर गंदगी फैलाने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई भी की जा रही है।

ग्वालियर में रेलवे टिकट चेकिंग के अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान से रेलवे ने अब बिना टिकट यात्रा करने वालों लगभग 15 हजार यात्रियों से एक करोड़ 60 लाख रूपये का जुर्माना वसूला है। रेलवे द्वारा चलाये जा रहे अभियान का उद्देश्य है कि यात्री पूरी ईमानदारी के साथ अपना सफर पूरा करें।

सजा का प्रावधान

झांसी मंडल द्वारा ग्वालियर सहित अलग-अलग स्टेशन पर अक्टूबर माह में चलाए गए टिकट चेकिंग अभियान में इतनी बड़ी वसूली की गई है। राजस्व की राशि झांसी मंडल से गुजरने वाली सभी गाड़ियों की सघन चेकिंग की गई। जिसमें विशेष तौर पर महिला और दिव्यांग कोच में जांच की गई इस दौरान बिना टिकट यात्रा करने यात्रियों की तादात देखने को मिली।

ट्रेनों में महिला और दिव्यांग कोच में बैठ कर बिना टिकट यात्रा करने वाले महिला और पुरूष यात्रियों की संख्या में ज्यादा मिली। इस बोगी के यात्रियों से ही एक करोड़ की राशि वसूली गई है। इसके साथ ही रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों के अंदर गंदगी फैलाने वाले और धूम्रपान करने से संबंधित 11,700 प्रकरण भी सामने आये। दोनों ही मामले में जुर्माने की कार्रवाई पूरी की गई। रेलवे का उद्देश्य है कि यात्रीगण टिकट लेकर अपने सामानों की सुरक्षा करते हुए ट्रेन और स्टेशन पर साफ सफाई का ख्याल रखें। रेलवे के नियमों का उल्लघंन करने पर जुर्माने और जेल की सजा का प्रावधान है।

Tags

Next Story