MP Rain Alert: फिर से एक्टिव हुआ मानसून, झमाझम भारी बारिश का अलर्ट

MP Rain Alert: फिर से एक्टिव हुआ मानसून, झमाझम भारी बारिश का अलर्ट
X
प्रदेश में एक बार फिर बारिश का दौर फिर शुरू हो गया है। भोपाल में शुक्रवार की दोपहर को तेज बारिश हुई। जबलपुर, विदिशा, रायसेन में सुबह से बारिश का दौर जारी रहा। शनिवार को रीवा समेत 14 जिलों में तेज बारिश का अनुमान है। जिसमें रीवा, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, पन्ना, दमोह, सागर और छतरपुर में तेज बारिश हो सकती है।

भोपाल। प्रदेश में एक बार फिर बारिश का दौर फिर शुरू हो गया है। भोपाल में शुक्रवार की दोपहर को तेज बारिश हुई। जबलपुर, विदिशा, रायसेन में सुबह से बारिश का दौर जारी रहा। शनिवार को रीवा समेत 14 जिलों में तेज बारिश का अनुमान है। जिसमें रीवा, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, पन्ना, दमोह, सागर और छतरपुर में तेज बारिश हो सकती है। भोपाल में मध्यम से भारी बारिश होने का अनुमान है। जबकि इंदौर में कहीं-कहीं तेज या हल्की बारिश हो सकती है। मौसम वैज्ञानिक वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में साइकोनिक सकुर्लेशन बन रहा है, जिससे 18 अगस्त से कम दबाव के क्षेत्र में मौसम बदल गया है। प्रदेश के पूर्वी हिस्से में बारिश होने लगी है। 19 और 20 अगस्त को एक्टिविटी बढ़ जाएगी। रीवा-शहडोल संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा, 18 अगस्त से ही ट्रफ लाइन गुजरने से भी बारिश का दौर शुरू हो गया है।

नर्मदापुरम और जबलपुर में भारी बारिश का अलर्ट

शनिवार को छतरपुर, दमोह, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, जबलपुर, डिंडोरी, उमरिया, बैतूल और नर्मदापुरम में बारिश का येलो अलर्ट है। यहां अति भारी बारिश हो सकती है। टीकगमढ़, निवाड़ी, सागर, पन्ना, सतना, रीवा, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, अनूपपुर, मंडला में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। भोपाल-नर्मदापुरम में मध्यम से भारी बारिश होगी।

Tags

Next Story