MP : टीआई के पिस्टल से मारे गए रामपति की लाश लेकर पहुंची पुलिस, ग्रामीणों ने लेने से किया इंकार, गांव में तनाव

सतना। टीआई के पिस्टल की गोली से मृत युवक रामपति कुशवाहा के शव को पुलिस आज गांव लेकर पहुंची। सिंहपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर में रहने वाले रामपति के घर पर ताला लगा हुआ है। गांव वालों और परिजनों ने शव लेने से इंकार कर दिया है। गांव छावनी में तब्दील हो गई है। माहौल अभी भी तनावपूर्ण है।
गौरतलब है कि गत रविवार की रात सिंहपुर थाने के भीतर रामपति कुशवाहा की गोली लगने से मौत हुई थी। टीआई के पिस्टल की गोली से रामपति की मौत हुई थी। रामपति को किसी चोरी के संदेह में पुलिस थाना लाई थी। रामपति के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने रामपति की हत्या की है। वारदात के लगभग 12 घंटे बाद मीडिया के सामने आए एसपी ने बयान दिया कि रामपति ने टीआई से पिस्टल छीनकर खुद पर गोली चला ली।
घटना के दूसरे दिन थाना परिसर में खूब हंगामा हुआ। रामपति की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने ना केवल थाने का घेराव किया, बल्कि पथराव भी किया। इसके जवाब में पुलिस ने अश्रु गैस के गोले छोड़े और ग्रामीणों पर लाठियां भी चलाईं।
बाद में खबर आई कि प्रशासन ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं। अभी तक जांच रिपोर्ट का पता नहीं है। आज की खबर यह है कि पुलिस और प्रशासन के अफसर नारायणपुर गांव पहुंचे हैं। वे रामपति की लाश को लेकर पहुंचे हैं। रामपति के घर पर ताला लगा है। परिजनों और ग्रामीणों ने लाश लेने से इंकार कर दिया है। उनकी मांग है कि मामले में एफआईआर हो और एफआईआर की कॉपी उन्हें भी उपलब्ध कराई जाए।
गौरतलब है कि वारदात के घंटों बाद एसपी ने मीडिया के सामने बयान दिया कि टीआई ने रामपति को गोली नहीं मारी, बल्कि रामपति ने टीआई से पिस्टल छीनकर खुद पर गोली चला ली। इस बयान के साथ-साथ यह खबर भी आई कि एसपी ने टीआई और एक कॉन्स्टेबल को सस्पेंड किया है। परिजनों का आरोप है कि टीआई उस दिन नशे में धुत्त था और थाने के भीतर पुलिस ने ही गोली मारकर रामपति की हत्या की है।
आज भी नारायणपुर गांव में प्रशासन और पुलिस के अफसर मुस्तैद हैं। बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है। पूरा गांव छावनी में तब्दील हो चुका है। इस समय गांव में कैसा माहौल है, देखिए एक वीडियो-
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS