MP : नदियों का बढ़ा जलस्तर, जान जोखिम में डालकर पुल पार कर रहे लोग

खरगोन। जिले के आदिवासी अंचल भगवानपुरा में सोमवार को जोरदार बारिश से पुल पुलिया पर जल स्तर बढ़ गया है, जिसकी वजह से बाढ़ के हालात बन गये हैं। वहीं पुल पर पानी के जलस्तर बढ़ने के बाद आने-जाने वाले लोगों की लापरवाही भरी तस्वीर सामने आई है। पुल के उपर से पानी जा रहा है और लोग जान जोखिम में डालकर पुल पार करते नजर आ रहे हैं।
यह मामला भगवानपुरा के कदवाली गांव के पास पुलिया का है, जहां प्रशासन के निर्देश के बावजूद पानी के बाद बड़ी लापरवाही की तस्वीर सामने आई है। लोग जान जोखिम में डालकर दो पहिया वाहन से पुल पार कर रहे हैं। यही नहीं इस दौरान लोग बच्चों को गोद में उठाकर पुल पार करते भी नजर आये।
बताया जा रहा है कि इस स्थान पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। कई बार हादसा हो जाने के बाद भी लोग अपनी जान की परवाह किये बिना रपट पर पानी होने के बाद निकल रहे हैं।
यहां प्रशासन की चेतावनी का भी कोई असर दिखाई नहीं दे रहा है। वहीं शुरुआती बारिश ने ही प्रशासनिक इंतजाम की पोल खोल दी है।
पिछले दिनों कलेक्टोरेट में हुई बैठक में बारिश के इंतजाम को लेकर नदी, नाले और पुल पुलिया के आसपास पुलिस सहित सुरक्षा के पर्याप्त व्यवस्था के निर्देश दिये गये थे लेकिन मौके पर न कोई व्यवस्था दिखी न ही कोई पुलिसकर्मी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS