MP ROAD ACCIDENT : श्रद्धालुओं को लेकर जा रहा मिनी ट्रक पलटा, तीन की मौत अन्य गंभीर रूप से घायल

MP ROAD ACCIDENT : शिवपुरी। शिवपुरी जिले में बड़ा हादसा (Accident) हो गया है। बताया जा रहा है कि बैतूल (Baitul) में सत्संग (Satsang) में शामिल होकर ग्वालियर (Gwalior) लौट रहे श्रद्धालुओं को लेकर जा रहा मिनी ट्रक (Mini Truck) के पलट जाने से हादसा हुआ है। इस दर्दनाक हादसे में 3 श्रद्धालुओं की मौत हो जाने की जानकारी सामने आई है।
यह हादस शिवपुरी में हुआ है। हादसे में करीब 2 दर्जन श्रद्धालुओं के घायल हो जाने की खबर सामने आई है। यह हादसा उस दौरान हुआ है जब फोरलेन हाईवे पर श्रद्धालुओं का मिनी ट्रक देर रात को जा रहा था तब एक एक ट्रक ने मिनी ट्रक को ओवटेक करते हुए टक्कर मार दी जिससे श्रद्धालुओं से भरा ट्रक असंतुलित होकर पलट गया। जिससे इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को गंभीर चोट आई है।
ढाबे के पास हादसा
शिवपुरी जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के सिंहनिवास गांव पास से गुजरी फोरलेने हाईवे पर परमजीत ढाबे के पास यह दर्दनाक हादसा हुआ है। इस हादसे में बचे लोगों ने बताया है कि उनकी मिनी ट्रक को ओवरटेक करने वाले आरोपी ड्राइवर की गलती से यह हादसा हुआ है।
फोरलेन हाईवे पर बुधवार देर रात करीब 2.30 बजे यह हादसा हुआ है। जिसमे 3 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई। मिनी ट्रक में सवार करीब 20 से ज्यादा लोग श्रदालुओं को अन्य लोगों की सहायता से बचाने की कोशिश करते हुए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई। फिलहाल दूसरे आरोपी ट्रक और ड्राइवर की गिरफ्तारी की पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS