BHOPAL NEWS: "स्कूल चलें हम अभियान " के तहत सांसद साध्वी प्रज्ञा पहुंची स्कूल, छात्राओं के साथ मिलाया स्वर

भोपाल : मध्यप्रदेश में शिक्षा के स्तर को बेहतर करने के लिए शिवराज सरकार लगातार प्रयास कर रही है। ताकि गांव में पढ़ रहे बच्चे भी शहर के बच्चों की तरह हर चीज़ में आगे निकले और खुद के पैरों में खड़े हो सके। इसी कड़ी में आज सीएम शिवराज ने शाजापुर जिले में पहले सीएम राइज स्कूल का लोकार्पण किया। इसके साथ ही प्रदेश में स्कूल चले हम अभियान की भी शुरुआत की। ताकि बच्चों को शिक्षा का महत्व और फायदा को बता सके।
सांसद साध्वी ने बच्चों के साथ मिलाया स्वर
इसी सिलसिले में आज सांसद साध्वी प्रज्ञा राजधानी के कमला नेहरू स्कूल टीटी नगर में आज स्कूल चलें हम अभियान के तहत शामिल होने पहुंची और बच्चों के साथ संवाद कर देशभक्ति गीत भी गया।सांसद का सुरीला रूप देखकर खुश हुआ। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
17 से 19 तक भविष्य से भेंट कार्यक्रम आयोजन
इस अभियान के तहत आईएएस अधिकारियों ने बच्चों से संवाद किया। पीएस वाणिज्यिक कर दीपाली रस्तोगी, कलेक्टर आशीष सिंह, जिला पंचायत सीईओ रितुराज सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने इस दौरान बच्चों को पढ़ाया और उनके सवालों के जवाब भी दिए। बताया जा रहा है कि स्कूल चलें हम अभियान 2023-24 में जनसहभागिता के लिए 17 से 19 तक भविष्य से भेंट कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसके तहत मंत्री, सांसद, विधायक, अन्य जनप्रतिनिधि और अफसर इसमें हिस्सा ले रहे हैं।
जानें क्या है उद्देश्य
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 2017 में “स्कूल चले हम अभियान” की शुरुआत की गई है। “स्कूल चलें हम अभियान” को जन आंदोलन में बदलने के लिए 17 से 19 जुलाई 2023 तक प्रदेश की समस्त शासकीय शालाओं में जन-समुदाय की सहभागिता में “भविष्य से भेंट” कार्यक्रम भी होंगे। इसमें विद्यार्थियों के मार्गदर्शन के लिए समाज के विभिन्न क्षेत्रों के प्रसिद्ध प्रभावशाली, प्रबुद्ध एवं सम्मानित व्यक्ति, स्थानीय विशिष्ट व्यक्ति आदि प्रेरक की भूमिका में विद्यार्थियों से भेंटकर अपने अनुभवों को साझा करेंगे और बेहतर भविष्य के लिए बच्चों को प्रेरित करेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS