mp school case : स्कूल पहुंचे बच्चे का तिलक मिटाने वाले आरोपी शिक्षकों का विरोध, हिन्दू संगठन ने की पुलिस शिकायत

mp school case : शाजापुर। शाजापुर (sajapur) जिले में संचालित क्रिस्चन अल्फोंसा हायर सेकेंडरी स्कूल (school) में तिलक (tilak) लगा कर स्कूल पहुंचने पर एक छात्र (student) के साथ बदसलूकी (misbehave) करते हुए कुछ अध्यापकों ने रोक लगा दी। छात्र के प्रवेश पर रोक लगाने के मामले ने तूल पकड़ा। स्कूल में पढने वाले अन्य विद्यार्थियों ने भी स्कूल में क्रिश्चन धर्म के रीति रिवाज अपनाने के दबाव का आरोप लगाया है।
मामला संज्ञान में आने के बाद हिन्दूवादी संगठन के लोग स्कूल पहुंचे और हंगामा करते हुए स्कूल के नियमों का विरोध किया। तिलक लगाने वाले छात्र को प्रवेश नहीं देने पर गुस्साये संगठन के लोगों ने स्कूल के बच्चों से भारत माता की जय, जय श्रीराम के नारे लगवाते हुए सामूहिक तौर पर हनुमान चालीसा का पाठ किया।
आरोपी अध्यापक निलंबित
स्कूल प्रबंध के खिलाफ एबीवीपी हिन्दूवादी संगठन के लोगों ने शिकायत दर्ज करवाई। आरोप है कि स्कूल के जिन 2 अध्यापकों द्वारा छात्र का तिलक मिटा कर दूसरे धर्म के नियम अपनाने का दबाव डाला गया उन अध्यापकों को स्कूल से निलंबित कर दिया गया है। स्कूल में चले हंगामेंं के दौरान भारी पुलिस बल को भी तैनात किया गया।
मध्यप्रदेश में ऐस कई मामले पहले भी आ चुके हैं जहां हिन्दू बच्चों पर अन्य धर्मों का पालन कराने का दबाव बनाया जा चुका है। इससे पहले आगर मालवा जिले के सोयत थाना क्षेत्र के ग्राम डोंगरगांव में संचालित जय किसान स्कूल और इंदौर में संचालित एक स्कूल द्वारा बच्चों पर इस तरह का दबाव डाल चुके हैं। जिस पर कड़ी कार्रवाई भी पुलिस प्रशासन द्वारा की गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS