MP School Exam : बोर्ड की तर्ज पर होगी 9वीं से 12वीं की अर्द्धवार्षिक परीक्षा

MP School Exam : बोर्ड की तर्ज पर होगी 9वीं से 12वीं की अर्द्धवार्षिक परीक्षा
X
प्रदेश के स्कूलों में 9वीं से 12वीं कक्षा तक की अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं 6 दिसंबर से बोर्ड की तर्ज पर शुरू होंगी। इन परीक्षाओं के लिए प्रश्नपत्र लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा तैयार कराए जाएंगे।

भोपाल। प्रदेश के स्कूलों में 9वीं से 12वीं कक्षा तक की अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं 6 दिसंबर से बोर्ड की तर्ज पर शुरू होंगी। इन परीक्षाओं के लिए प्रश्नपत्र लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा तैयार कराए जाएंगे। इसके लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं।खास बात यह भी है कि इस 9वीं और 11वीं के विद्यार्थियों के इस परीक्षा के 5 प्रतिशत अंक वार्षिक परीक्षा में जोड़े जाएंगे। उल्लेखनीय है कि लोक शिक्षण संचालनालय ने परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। परीक्षा में नवंबर माह तक पढ़ाया गया। पाठ्यक्रम से संबंधित प्रश्न आएंगे। 4 कक्षाओं की अर्द्धवार्षिक परीक्षा 6 दिसंबर से शुरू हो जाएगी। डीपीआई ने इस संबंध में विस्तृत आदेश जिला शिक्षा अधिकारी और स्कूल के प्राचार्यों को भेज दिए हैं।

सुविधानुसार प्रायोगिक परीक्षाएं आयोजित करा सकेंगे

9वीं और 10वीं की परीक्षा 6 दिसंबर से शुरू होकर 15 दिसंबर तक सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक संचालित की जाएंगी। इसी तरह 11वीं और 12वीं की परीक्षा 6 दिसंबर से शुरू होकर 16 दिसंबर तक दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक संचालित होंगी। इन्हीं तारीखों के बीच प्राचार्य अपनी सुविधानुसार प्रायोगिक परीक्षाएं आयोजित करा सकेंगे।

Tags

Next Story