MP School News : सरकारी स्कूलों के 10 लाख बच्चों ने ओएमआर शीट पर दी परीक्षा

भोपाल। प्रदेश के सभी सरकारी प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूलों में शुक्रवार को शैक्षिक ओलंपियाड का आयोजन हुआ। देश के शैक्षिक परिदृश्य के इतिहास में संभवतः ये पहला अवसर है, जब कक्षा 2 से लेकर कक्षा 8 के लगभग 10 लाख बच्चों ने एक साथ ओएमआर शीट पर कोई परीक्षा दी हो। दरअसल, सत्र 2023-24 में कक्षा 2 से 8 में अध्यनरत विद्यार्थियों के लिए शैक्षिक ओलंपियाड 2 चरणों में (जन शिक्षा केन्द्र स्तरीय एवं जिला स्तरीय) हो रहा है। इस दौरान राज्य शिक्षा केन्द्र के संचालक धनराजू एस सहित समस्त जिला प्रभारी अधिकारियों ने जिलों में इस शैक्षिक ओलंपियाड परीक्षा का अवलोकन किया। संचालक धनराजू एस भोपाल के ग्रामीण इलाको के स्कूलों के निरीक्षण के बाद विदिशा जिलों के ग्रामीण और शहरी स्कूलों में भी पहुंचे। उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया और विद्यार्थियों को प्रोत्साहित भी किया।
संचालक धनराजू बोले-प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बाल्यकाल से ही हो रहा अनुभव
संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र धनराजू एस ने बताया कि यह व्यवस्था राज्य शिक्षा केन्द्र ने विगत वर्ष से प्रारंभ की है। जिससे बच्चों को भविष्य की प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु बाल्यकाल से ही अनुभव प्राप्त हो रहा है। इस शैक्षिक ओलंपियाड में कक्षावार विषय निर्धारित किए हैं। जिसके अनुसार कक्षा 2 एवं 3 के लिए हिन्दी, अंग्रेजी एवं गणित, कक्षा 4 और 5 के लिए हिन्दी, अंग्रेजी, गणित एवं पर्यावरण अध्ययन तथा कक्षा 6 से 8 के लिए हिन्दी, संस्कृत, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान एवं प्रश्न मंच (सामान्य ज्ञान) की परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है।
जिला स्तरीय ओलंपियाड परीक्षा के लिए ऐसे होगा चयन
जन शिक्षा केन्द्र स्तरीय इस ओलंपियाड के बाद प्रत्येक जनशिक्षा केन्द्र से कक्षा 2 एवं 3 के तीनों विषयों (अंग्रेजी, हिन्दी, गणित) के 04-04 टॉपर विद्यार्थी तथा कक्षा 4 एवं 5 से चारों विषयों (अंग्रेजी, हिन्दी, गणित पर्यावरण) के टॉपर 04-04 विद्यार्थी अर्थात प्रत्येक जनशिक्षा केन्द्र से कक्षा 2-5 के कुल 28 विद्यार्थी जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित होंगे। वहीं कक्षा 6 से 8 के तहत जनशिक्षा केन्द्र स्तर से सर्वाधिक अंकों के आधार पर प्रत्येक विषय से 04-04 विद्यार्थियों के रूप में एक जनशिक्षा केन्द्र से कुल 24 विद्यार्थियों का चयन जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए होगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS