MP School Reopen : गर्मी की वजह से 15 जून से नहीं खुलेंगे स्कूल, कलेक्टर ने इस तारीख तक बंद रखने का दिया आदेश

X
By - sachin mishra |11 Jun 2023 10:27 AM IST
कलेक्टर और जिला दंडाधिकारी आशीष सिंह ने शनिवार को बच्चों के स्वास्थ को ध्यान में रखते हुए और गर्मी से बचाव की दृष्टि से जिले में ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद स्कूल शुरू करने के संबंध में निर्देश जारी किए हैं।
भोपाल। कलेक्टर और जिला दंडाधिकारी आशीष सिंह ने शनिवार को बच्चों के स्वास्थ को ध्यान में रखते हुए और गर्मी से बचाव की दृष्टि से जिले में ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद स्कूल शुरू करने के संबंध में निर्देश जारी किए हैं। जारी निर्देशों के अनुसार भोपाल जिले के सभी शासकीय और अशासकीय स्कूल, भीषण गर्मी और बदल रहे मौसम को देखते अब 19 जून से पहले नहीं खोले जाएंगे। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी अंजनी कुमार का कहना है कि इस आशय के आदेश अभी उन्हें प्राप्त नहीं हो सके हैं। जो भी आदेश होंगे उनका पालन किया जाएगा।
Next Story
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS