MP Selfie Contest : लाडली बहनों के लिए अंतिम दिन आज, करें ये काम, मिलेंगे 3000 रूपए

MP Selfie Contest : लाडली बहनों के लिए अंतिम दिन आज, करें ये काम, मिलेंगे 3000 रूपए
X
मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजना लाड़ली बहना योजना प्रदेश में लागू हो चुकी है। सीएम शिवराज प्रदेश की करीब 1.25 करोड़ बहनों के खातों में 1-1 हजार रूपये ट्रांसफर भी कर चुके है। सीएम शिवराज ने 10 जून को जबलुपर से इसकी शुरूआत की थी।

MP Selfie Contest : मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजना लाड़ली बहना योजना प्रदेश में लागू हो चुकी है। सीएम शिवराज प्रदेश की करीब 1.25 करोड़ बहनों के खातों में 1-1 हजार रूपये ट्रांसफर भी कर चुके है। सीएम शिवराज ने 10 जून को जबलुपर से इसकी शुरूआत की थी।

जबलपुर में कार्यक्रम के दौरान सीएम शिवराज ने लाड़ली बहनों को 3000 हजार रूपये महीना देने का भी वादा किया था। उन्होंने कहा था की लाड़ली बहना की यह राशि बढ़कर 3 हजार तक की जाएगी। और अब वो घड़ी आ गई है। योजना की पात्र बहने अब 3 हजार रूपये अपने खाते में ले सकती है और वो भी एक क्लिक पर। इसके लिए आज 20 जून अंतिम दिन है।

दरसअल, प्रदेश सरकार ने लाड़ली बहनों के लिए एक प्रतियोगिता लॉन्च की है। जिसके तहत बहनों को सेल्फी लेकर ऑफिशियल बेवसाइट पर अपलोड करना होगा। जिस बहना की सेल्फी सबसे अच्छी होगी, सरकार की ओर से उसे पुरस्कार दिया जाएगा। आपको बता दें की सरकार की इस सेल्फी प्रतियोगिता में भाग लेने का आज अंतिम दिन है।

यह मिलेगा इनाम

सरकार की इस सेल्फी योजना में पहला स्थान प्राप्त करने वाली बहनों को 3 हजार रूपये दिए जाएंगे, वही दूसरे स्थान पर 2000 और तीसरे नंबर पर 1000 रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। बता दें कि यह पुरस्कार मध्यप्रदेश जनसंपर्क की ओर से दिया जाएगा।

कैसे ले प्रतियोगिता में भाग

प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बहनों को सबसे पहले सेल्फी क्लिक करें। इसके बाद ऑफिशियल वेबसाइट mp.mygov.in पर जाएं। यहां आपको होम पेज पर सेल्फी कॉन्टेस्ट के बैनर पर क्लिक करें। इसके बाद नीचे दिए गए बॉक्स पर अपनी फोटो अपलोड कर दें और लाडली बहना योजना से जुड़ा संदेश लिखें। उसमें अपना पूरा नाम, पिन कोड़, पूरा पता और मोबाइल नंबर लिखे। इसके बाद सबमिट ऑप्शन पर क्लिक कर दें।

Tags

Next Story