MP : नाबालिग का एक साल तक यौन शोषण, आबकारी विभाग का सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार

MP : नाबालिग का एक साल तक यौन शोषण, आबकारी विभाग का सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार
X
आबकारी संभागीय उड़नदस्ता कार्यालय में पदस्थ उपनिरीक्षक को उज्जैन रोड स्थित होटल से किया गिरफ्तार। पढ़िए पूरी खबर-

इंदौर। आबकारी विभाग के उपनिरीक्षक को नाबालिग का यौन शोषण के मामले में गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि उपनिरीक्षक पिछले एक साल से किशोरी का शोषण कर रहा था। युवती की शिकायत पर पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से आबकारी उपनिरीक्षक को ट्रेस किया और गिरफ्तार किया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री के संज्ञान में मामला आते ही त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी उपनिरीक्षक को बर्खास्त करने के आदेश जारी किए गए हैं।

यह घटना इंदौर रोड स्थित एक निजी होटल की है, जहां आबकारी संभागीय उड़नदस्ता कार्यालय में पदस्थ उपनिरीक्षक पंकज जैन को निजी होटल से एक नाबालिग युवती के साथ गिरफ्तार किया गया। सीएसपी रजनीश कश्यप के निर्देशन में नीलगंगा थाना पुलिस ने कार्यवाही की और युवती की शिकायत पर पुलिस ने प्लान बनाकर उपनिरीक्षक को ट्रेस किया। पीड़िता का आरोप है कि लगभग एक साल से घर में काम करने वाली नाबालिग युवती को डरा धमकाकर सेक्सुअल हैरेसमेंट कर रहा था।

जानकारी के मुताबिक पहले पीड़िता की माँ आरोपी निरीक्षक के घर काम करती थी। बाद में युवती के पिता की तबियत खराब होने के कारण फरियादी किशोरी ने आरोपी के घर काम करना शुरू कर दिया। पीड़िता की 2 छोटी बहनें हैं। इस मामले में नीलगंगा थाने में पास्को एक्ट और अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है। घटना की जानकारी लगते ही शाम तक उज्जैन संभागायुक्त ने आरोपी उपनिरीक्षक को निलंबित कर दिया था। इसके साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री के संज्ञान में मामला आते ही त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी उपनिरीक्षक को बर्खास्त करने के आदेश जारी किए हैं।

Tags

Next Story