MP : लकड़ियों के ट्रक में शराब की तस्करी, 37 लाख का सामान बरामद, 2 गिरफ्तार

राजगढ़। पुलिस अवैध शराब की तस्करी पर अंकुश लगाने की कार्रवाई लगातार जारी है, जिसके चलते अवैध शराब के परिवहन एवं तस्करी में लिप्त अपराधियों के हौसले पस्त करते हुए जिला राजगढ़ की पुलिस ने एक बड़ी खेप ले जाते आरोपियों को धर दबोचा है। पुलिस ने सूचना मिलने पर तत्काल एक्शन में आते हुए एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया।
यह घटना कल शनिवार की है, मुखबिर से सूचना मिली कि ट्रक क्रमांक यूपी 75 एटी 9953 से अवैध शराब की एक खेप लेकर ब्यावरा से करनवास होते हुये ग्राम कड़िया गुलखेड़ी पहुंचाने की योजना है। उप निरीक्षक संदीप मीणा द्वारा हमराही स्टाफ एवं पंचान के साथ थाना करनवास के सामने हाईवे पर एंबुस लगाया गया एवं ट्रक क्रमांक यूपी 75 एटी 9953 के ब्यावरा तरफ से आने की सूचना मिलने पर ट्रक को थाने के सामने घेराबंदी कर रोका गया। ट्रक में सवार ड्राइवर एवं क्लीनर से नाम पता पूछने पर ड्रायवर सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम भगवान दास पिता धन सिंह कुशवाह उम्र 32 साल निवासी ग्राम हैदलपुर थाना कौलारी ज़िला धौलपुर राजस्थान एवं क्लीनर ने अपना नाम सुरेंद्र पिता भौगीराम कुशवाह उम्र 39 साल निवास ग्राम कोलुआ का पूरा थाना कौलारी ज़िला धोलपुर राजस्थान का होना बताया।
वाहन चालक एवं क्लीनर से पूछताछ करने पर उन्होंने पुलिस को गुमराह कर वाहन में लकड़ी की बीडिंग के बंडल होना बताया। ट्रक की जांच करने पर लकड़ी की बीडिंग के बंडल होना होना पाया। इस बात पर थाना प्रभारी सहित पूरा स्टाफ असमंजस में पड़ गया परंतु मामले की तह तक जाने के लिए दोनों ही संदेहियों से गहराई से पूछताछ की गई, दोनों ने ही काफी देर तक पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की लेकिन जब दोनों से अलग-अलग पूछताछ की गई तो पुलिस को एक बेहतरीन सुराग हाथ लगा।
क्लीनर से पूछताछ करने पर उसने कुछ खुलासे किए, जिस पर क्लीनर सीट के पीछे लगे गद्दे के स्क्रू खोल कर गद्दे को हटा कर देखने पर पूरा माजरा स्पष्ट हो गया। गद्दे हटाकर देखने पर ट्रक के भीतर की तरफ खाकी कार्टून रखे दिखाई दिए, उक्त कार्टून में अवैध शराब होने का अंदेशा होने पर कार्टून को ट्रक से बाहर निकाल कर चेक किया गया, तो उक्त खाकी डिब्बों में देशी संतरा शराब पाई गई।
इस प्रकार ट्रक को खाली करने पर 600 खाकी कार्टूनों में देशी संतरा मसालेदार शराब लगभग 30,000 क्वाटर कुल 5,400 लीटर अवैध शराब आरोपियों के कब्जे से विधिवत जप्त की गई, साथ ही ट्रक क्रमांक यूपी 75 एटी 9953 को मय दस्तावेज एवं उस पर ढकी तिरपाल रस्सी व कुल 30 लकड़ी की बीडिंग के बंडलो को भी ज़ब्त किया गया।
दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से कुल 37 लाख रूपये का मशरूका जब्त किया गया। आरोपियों के विरुद्ध थाना करनवास में अप.क्र. 157/20 धारा 34(2)आब. एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS