MP STRIKE NEWS : प्रदेशभर में कल सरकारी कर्मचारी करेंगे हड़ताल , कामकाज रहेगा ठप्प

MP STRIKE NEWS : प्रदेशभर में कल सरकारी कर्मचारी करेंगे हड़ताल , कामकाज रहेगा ठप्प
X
कल प्रदेश सरकार के सरकारी कर्मचारी कल 25 अगस्त शुक्रवार को 1 दिन की सामूहिक अवकाश हड़ताल करने जा रहे हैं । यह हड़ताली कर्मचारियों द्वारा केंद्र के समान महंगाई भत्ता पुरानी पेंशन बहाली सहित 39 सूत्र मांगों को लेकर कर रहे हैं । आपको बता दे कि इस दौरान प्रदेश में सभी सरकारी काम का बंद रहने वाला है ।

भोपाल । मध्य प्रदेश मैं इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं । जिसको लेकर प्रत्येक वर्ग की सरकार से मांग जारी है । इस क्रम में विभिन्न समुदाय और संघ आंदोलन का रास्ता भी अपना रहे ।

अब इसी क्रम में कल प्रदेश सरकार के सरकारी कर्मचारी कल 25 अगस्त शुक्रवार को 1 दिन की सामूहिक अवकाश हड़ताल करने जा रहे हैं । यह हड़ताली कर्मचारियों द्वारा केंद्र के समान महंगाई भत्ता पुरानी पेंशन बहाली सहित 39 सूत्र मांगों को लेकर कर रहे हैं । आपको बता दे कि इस दौरान प्रदेश में सभी सरकारी काम का बंद रहने वाला है ।

यह है मांग

  • प्रदेश के लिपिक कर्मचारियों को 2400-2800-3200 के स्थान पर मंत्रालय के समान 2800-3600-4200 ग्रेड-पे का लाभ देना।
  • पुरानी पेंशन बहाल करना।
  • सेवानिवृत्त कर्मचारियों को धारा 49 से छूट दी जाए
  • सेवानिवृत्त कर्मचारियों को केंद्रीय तिथि से ही महंगाई राहत दी जाना व पूर्व बकाया प्रदान किया जाए।
  • वाहन भत्ता एवं मकान किराया भत्ता सातवें वेतनमान केंद्र अनुसार किया जाना।
  • महंगाई भत्ते की बकाया राशि खातों में जमा की जाए।
  • कर्मचारियों को परिवीक्षा अवधि पूर्व की भांति की जाना।
  • 2 वर्ष बाद पूरा वेतन प्रदाय किया जाना। सीपीसीटी का बंधन समाप्त किया जाए।
  • आउट सोर्स प्रथा बंद कर नियमित नियुक्ति पर कर्मचारियों को रखे जाने समेत अन्य मांगे है।

Tags

Next Story