MP : शराब की खेप ले जाते दो गिरफ्तार, 47 लाख का सामान जब्त

राजगढ़। पुलिस शराब के परिवहन एवं तस्करी में लिप्त अपराधियों पर शिकंजा कस रही है। इसी कड़ी में अवैध शराब परिवहन के खिलाफ पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है, पुलिस ने 47 लाख का सामान जब्त किया है। वाहनों की चेकिंग के दौरान 480 पेटी अवैध शराब ले जाते दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
राजगढ़ जिले की पुलिस टीम ने एक बड़ी खेप ले जाते आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा लगातार इस तरह के अपराधों पर अंकुश लगाने टीम को अलर्ट मोड पर रखा था, सूचना मिलने पर तत्काल एक्शन मोड में आते हुए टीम ने एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया। 8-9 जनवरी की दरमियानी रात में विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ट्रक क्रमांक UP 93 AT 8755 अवैध शराब की एक बड़ी खेप लेकर बायपास से करनवास तरफ आ रहा है। अवैध शराब को आनाज के छलावे में छुपाकर कहीं और सप्लाय करने की योजना थी। पुलिस की टीम चेकिंग पॉइंट लगाकर तैनात हो गई और एक-एक ट्रक को चेक करना शुरू किया एवं बाकी बल के साथ एंबुस लगाया गया।
चेकिंग के दौरान मुखबिर के बताए अनुसार उक्त ट्रक भी कानवाई के पीछे आकर रुक गया, तस्दीक करने पर सूचना सटीक पाई गई। ट्रक में सवार ड्राइवर एवं क्लीनर से नाम पता पूछने पर ड्रायवर सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम रामकुमार शर्मा निवासी गंज बासौदा जिला विदिशा एवं क्लीनर ने अपना नाम जितेंद्र कुशवाह निवासी जिला जालौन उत्तर प्रदेश का होना बताया।
वाहन चालक एवं क्लीनर से पूछताछ करने पर पहले तो उन्होंने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उन्हें धर दबोचा। ट्रक के तिरपाल को हटा कर चेक करने पर ट्रक के पीछे की ओर प्लास्टिक के कट्टों में कुछ सामान भरा दिखाई दिया, जिसे खोल कर चेक करने पर उसमें राजगिरा जैसा अनाज होना पाया, वहीं भीतर की तरफ खाकी कार्टून रखे दिखाई दिए। उक्त कार्टून में अवैध शराब होने का अंदेशा होने पर कार्टून को ट्रक से बाहर निकाल कर चेक किया गया, तो उक्त खाकी डिब्बों में बॉम्बे स्पेशल व्हिस्की अंग्रेजी शराब होना पाई गई। इस प्रकार ट्रक को खाली करने पर 480 खाकी कार्टूनों में कुल 4147 लीटर बॉम्बे स्पेशल व्हिस्की अंग्रेजी शराब होना पाई गई।
आरोपियों के कब्जे से 21 लाख रुपए कीमत की कुल 4147 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की गई, वहीं 20 सफेद रंग के प्लास्टिक के कट्टे जिनमें राजगिरा जैसा अनाज भरा हुआ था, जिसकी कीमत 40 हजार है, एक मटमैला रंग का पुराना इस्तेमाल किया हुआ तिरपाल एवं नीले रंग की रस्सी सहित अवैध शराब का परिवहन करने वाले 25 लाख कीमती वाहन ट्रक क्रमांक यूपी 93 एटी 8755 को मय दस्तावेज विधिवत ज़ब्त किया गया।
शराब की बड़ी खेप को ले जाते दो आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से कुल 47 लाख 33 हजार 800 रूपये का सामान जब्त किया गया। आरोपियों का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत दंडनीय पाए जाने से आरोपीगण राजकुमार शर्मा निवासी विदिशा एवं जितेंद्र कुशवाह निवासी जिला जालौन उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के खिलाफ थाना करनवास में अप.क्र. 07/2021 धारा 34(2)आबकारी एक्ट के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS