MP : 10 लाख की फिरौती मांगने वाले दो गिरफ्तार, तीसरे को पकड़ने पुलिस की छापामार कार्यवाही जारी

डिंडौरी। मध्यप्रदेश के डिंडौरी में 10 लाख रुपये की फिरौती मांगने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दो लोगों को पुलिस ने धर दबोचा है। वहीं तीसरे को पकड़ने के लिए छापामार कार्यवाही कर रही है। फरियादी के साथ उसका पूरा परिवार दहशत में है और पुलिस से सुरक्षा की मांग कर रहा है।
डिंडौरी नगर में व्यापारी अजय रेवानी को फोन कॉल पर पत्नी और बेटे की जान सलामती पर 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी। अजय रेवानी के पास पारले जी बिस्किट की डीलरशिप है, उन्ही के यहां काम करने वाले एक कर्मचारी को कुछ दिनों पूर्व काम से निकाल दिया गया था। कर्मचारी को मालूम था कि कैसे व्यापारी से पैसा मिल सकता है। रविवार को दोपहर में नौकर ने अजय को लगाया फोन और रकम मांगी।
अजय ने फोन की रिकॉर्डिंग कर ली और रात दस बजे कोतवाली पहुंच कर मामले में रिपोर्ट लिखवाई। फरियादी के मुताबिक इस मामले को टीआई ने ज्यादा महत्व नहीं दिया तो फरियादी एसपी के पास पहुंचा। इसके बाद कार्यवाही शुरू हुई और दो युवकों का गिरफ्तार किया जा सका।
फरियादी ने बताया कि गिरफ्तार युवकों के एक साथी का फिर फोन आया जो कह रहा था कि मेरे दोनों साथी को गिरफ्तार करवाकर बड़ी गलती कर दी अब तुझे नहीं छोड़ेंगे। फरियादी अजय रेवानी के साथ पूरा परिवार दहशत में है और पुलिस से सुरक्षा मांग रहा है। वहीं पुलिस तीसरे आरोपी को पकड़ने छापामार कार्यवाही कर रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS