MP : गाड़ियां चोरी करने वाले दो गिरफ्तार, 8 लाख की गाड़ियां बरामद

देवास। मध्यप्रदेश के देवास में पुलिस ने दो वाहन चोरी करने वालों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 8 दो पहिया वाहन जब्त किया गया है। बताया जा रहा है कि बदमाशों के पास से मिले चोरी के वाहनों की कीमत 8 लाख रुपए है। फ़िलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है।
जानकारी के मुताबिक देवास शहर में दो पहिया वाहनों की चोरी की वारदातें लगातार हो रही थी। इसी को लेकर एसपी डॉ. शिव दयाल सिंह, एडिशनल एसपी मनजीत सिंह चावला के नेतृत्व में सीएसपी विवेक सिंह चौहान, उप पुलिस अधीक्षक किरण शर्मा, टीआई कोतवाली सब इंस्पेक्टर पवन यादव के नेतृत्व में टीम का गठन किया। टीम ने जांच के दौरान एक सीसीटीवी मिला, जिसमें बुलेट चोरी करते हुए एक बदमाश नजर आया। इसी आधार पर पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है पुलिस ने इनकी निशानदेही पर बुलेट, पल्सर, एक्टिवा सहित 8 दो पहिया वाहन जब्त किए हैं।
वाहन चोरी करने के मामले में गिरफ्तार आनंद नगर निवासी आरोपी अमन पिता सिराजुद्दीन कुरेशी 19 वर्ष और जावेद खान पिता कल्लू खान 18 वर्ष से पुलिस पूछताछ कर रही है। वाहन चोर बदमाशों को पकड़ने में कोतवाली थाना टीआई सब इंस्पेक्टर पवन यादव, सब इंस्पेक्टर कपिल नरवले, राकेश नरवरिया, आरक्षक रवि परिहार, रजत चौहान, महिला आरक्षक नेहा ठाकुर की भूमिका रही।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS