MP UNIVERCITY : राष्ट्रीय कविता लेखन कार्यशाला का आयोजन, महाराजा छत्रसाल विश्वविद्यालय समितियों का गठन

MP UNIVERCITY : छतरपुर। महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय (Univercity) छतरपुर (Chattarpur) में आगामी १ व २ सितंबर २०२३ को कुलपति प्रो शुभा तिवारी (Subha Tiwari) के संरक्षण व कुलसचिव विजय कुमार तिर्की के निर्देशन (Direction) में दो दिवसीय राष्ट्रीय कविता लेखन कार्यशाला (Workshop) का आयोजन विश्वविद्यालय सभागार में किया जा रहा है।
कार्यशाला का संयोजक प्रो बहादुर सिंह परमार को बनाया गया है। हिंदी अध्ययन शाला की अध्यक्ष प्रो पुष्पा दुबे के संरक्षकत्व में सचिव एन के पटेल होंगे। सहसंयोजक डा के एल पटेल रहेंगे। संयोजक ने बताया कि विश्वविद्यालय के पचास प्रतिभागियों की इस कार्यशाला का उद्घाटन माननीया कुलपति प्रो शुभा तिवारी की अध्यक्षता तथा वरिष्ठ हिंदी कवि प्रो मणि मोहन मेहता विदिशा के मुख्य आतिथ्य में होगा जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में संकायाध्यक्ष प्रो जे पी शाक्य तथा विभागाध्यक्ष प्रो पुष्पा दुबे उपस्थित रहेंगी।
२ सितंबर को कार्यकर्म
प्रथम तकनीकी सत्र "कविता की अवधारणा और भाव पक्ष " पर विमर्श होगा जिसकी अध्यक्षता प्रो गायत्री बाजपेई करेंगी। मुख्य वक्ता डॉ मणिमोहन मेहता होंगे। द्वितीय सत्र में कविता के विविध पक्षों पर वरिष्ठ कवि सुरेन्द्र शर्मा सुमन की अध्यक्षता में तथा दिल्ली विश्वविद्यालय को डॉ जसबीर त्यागी के मुख्य आतिथ्य में चर्चा होगी।
द्वितीय दिवस २ सितंबर को प्रथम सत्र में कविता के शिल्प विधान पर विमर्श वरिष्ठ कवि वीरेन्द्र खरे अकेला की अध्यक्षता तथा डॉ राहुल मिश्रा , लेह के मुख्य आतिथ्य में होगा। द्वितीय सत्र में प्रतिभागियों की रचनाओं का प्रस्तुतीकरण संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ शीला नायक की अध्यक्षता तथा साहित्यकार डॉ अमिता अरजरिया के मुख्य आतिथ्य में होगा। समापन सत्र की अध्यक्षता परीक्षा नियंत्रक डॉ ममता बाजपेई करेंगी तथा मुख्य अतिथि कुलसचिव विजय कुमार तिर्की होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ आर के पांडे उपस्थित रहेंगे। कार्यशाला की सफलता के लिए समितियों का गठन कर दिया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS