MP : दरगाह के सदर का लड़की के साथ Video वायरल, 'अश्लील डांस' के रुप में हुआ ट्रोल

MP : दरगाह के सदर का लड़की के साथ Video वायरल, अश्लील डांस के रुप में हुआ ट्रोल
X
छत्तीसगढ़ में हाल ही में संसदीय सचिव डांस, कांग्रेस नेता का गुब्बारा डांस, नक्सल इलाके के एसपी के डांस के वीडियो के बाद अब मध्यप्रदेश के एक दरगाह के सदर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इसे अश्लील डांस बताकर खूब वायरल कर रहे हैं। पढ़िए पूरी खबर-

इंदौर। इंदौर नहीं, बल्कि मध्यप्रदेश के कई जिलों और दूसरे प्रदेशों में भी इस समय एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुछ लोग अशालीन तरीके से डांस करते हुए दिख रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो इंदौर जिले का ही है। इस वीडियो में डांस करती दिख रही युवती के करीब मौजूद लोगों में खजराना स्थित नाहरशाहवली दरगाह के सदर अरब अली पटेल भी शामिल हैं।

सोशल मीडिया में यह वीडियो अश्लील डांस बताते हुए शेयर किया जा रहा है। डांस करती युवती के साथ खजराना स्थित नाहरशाहवली दरगाह के सदर अरब अली पटेल की मौजूदगी की बात को लिखते हुए लोग इसे तेजी से वायरल कर रहे हैं। 'हरिभूमि डॉट कॉम' इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है, लेकिन ऐसी चर्चा जरूर है कि नाहरशाहवली दरगाह के सदर अरब अली पटेल कुछ दिनों पहले इंदौर जिले के जैतपुरा ग्राम में अपने रिश्तेदार के यहां की शादी में शामिल हुए थे, तभी यह वीडियो बनाया गया था। जिसे अभी शेयर किया जा रहा है।

Tags

Next Story