MP Vidhan Sabha Chunav 2023 : चुनाव से पहले 26 हजार SAF जवानों को मिले संविलियन

भोपाल। मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले विभिन्न संगठन अपनी लंबित मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए है। खास बात है कि पुलिस बल की कोई भी इकाई या फिर शाखा कभी भी खुलकर मांगों को पूरा करने के लिए मोर्चा नहीं खोला है। प्रदेश के विशेष सशस्त्र बल में पदस्थ 26 हजार अधिकारी कर्मचारियों ने भी चुनावी साल में प्रदेश सरकार से अन्य राज्यों की तर्ज पर विशेष सशस्त्र बल से जिला बल में संविलियन करने की गुहार लगाई है। विशेष सशस्त्र बल में पदस्थ अधिकारी और कर्मचारियों ने अलग-अलग स्तर से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा, पीसीसी चीफ कमलनाथ के साथ ही अन्य प्रमुख नेताओं को ज्ञापन सौंपकर जिला बल में सांविलियन करने की मांग की है।
पुलिस के साथ बढ़ेगा समन्वय
भोपाल में एसएएफ कर्मियों ने बताया कि सशस्त्र पुलिस बल का जिला बल में संविलियन होने से सशस्त्र पुलिस बल व जिला बल के बीच सामंजस्य बढ़ेगा। उन्होंने बताया कि उनकी लंबे समय से मांग है कि ऐसे शासकीय सेवक जिन्होने 05 वर्ष की सेवा पूर्ण कर ली हो। उनको जिला बल में शामिल किया जाना चाहिए। जिससे विसबल और जिला बल के बीच सामंजस्य हो सकेगा। साथ ही भेद-भाव की भावना पूर्ण रूप से समाप्त हो जाएगी। इससे शासन को किसी प्रकार का आर्थिक बोझ भी नहीं आएगा। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के विसबल विभाग के कर्मचारी सीबीआई एटीएस, एसटीएफ, सीआईडी, ईओडब्ल्यू लोकायुक्त, एनआईए पुलिस मुख्यालय के समस्त शाखाओं में महत्वपूर्ण कार्यालयिन कार्य एवं अन्य मैदानी कार्य में अपना विशेष योगदान दे रहे है। ऐसे उन्हें मानसिक तनाव झेलना पड़ता है,साथ ही वह अपने परिवार को भी समय देने में असमर्थ रहते है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS